Advertisment

Padma Shree Award 2021: क्या होता है पद्मा श्री अवार्ड? इस साल किस किसको मिलने वाला है पद्मा श्री?

author-image
Swati Bundela
New Update

Advertisment

Padma Shree Award 2021


1. यह अवार्ड फंक्शन दिल्ली के राष्ट्रपति भवन में होगा और एक गवर्नमेंट फंक्शन होगा।
Advertisment

2. एक्ट्रेस कंगना रनौत, एकता कपूर और करण जौहर को दिल्ली में चौथा सबसे ऊंचा अवार्ड पद्मा श्री से नवाज़ा जाएगा।

3. इनको पिछले साल जनवरी में भी यह अवार्ड दिया गया था। इनको यह अवार्ड आर्ट्स की फील्ड में इनके योगदान के लिए दिया जाएगा। इनको यह अवार्ड नई दिल्ली में 8 नवंबर को दिया जाएगा।
Advertisment


4. इस फंक्शन के लिए एकता कपूर के पिता भी उनके साथ दिल्ली जायेंगे क्योंकि एकता चाहती थीं कि उनके पिता भी उनको अवार्ड लेते हुए देखें।
Advertisment

5. कंगना को भी यह अवार्ड पिछली साल मिल चुका है और उन्होंने यह अवार्ड उन सभी लड़कियों को डेडिकेट किया था जो सपने देखने की चाहत रखती हैं।

6. पद्मा अवार्ड चौथा सबसे बड़ा अवार्ड होता है और यह प्रेजिडेंट द्वारा दिया जाता है। यह एक गवर्नमेंट फंक्शन होता है और हमेशा राष्ट्रपति भवन में ही होता है।
Advertisment


7. पिछली बार जब करण जौहर को यह अवार्ड मिला था तब इन्होंने कहा था कि ऐसा कम ही होता है जब मेरे पास शब्दों की कमी हो जैसा कि अब यह अवार्ड लेते वक़्त हो रहा है।
Advertisment

8. इससे पहले जब एकता को यह अवार्ड मिला था तो इन्होंने कहा था कि जब यह एक्टिंग और प्रोडक्शन की फील्ड में आयी थीं जब यह महज़ 17 साल की थीं और सब इनसे उस वक़्त कहा करते थे कि यह अभी बहुत यंग हैं और इन्होंने बहुत जल्दी शुरू कर दिया है।
न्यूज़
Advertisment