Advertisment

Pakistani Singer Shae Gill: सिंगर शै गिल ने ट्रोलर्स को दिया जवाब

author-image
Swati Bundela
New Update

पाकिस्तानी सिंगर शै गिल ने भी सिद्धू की मौत पर एक इमोशनल मैसेज लिखा था। शै गिल इनके गाने पसूरी से फेमस हुई हैं। इन्होंने इंस्टाग्राम पर पोस्ट करके मैसेज लिखा था “Heartbroken. May his soul rest in peace and may his family and friends have the strength to bear this loss”

Advertisment

इन्होंने जब यह मैसेज किया तब कई लोगों ने इनको ट्रोल किया कि यह मुस्लिम होकर किसी और को कैसे दुआ दे सकती हैं जो मुस्लिम नहीं है।  इस पर रिप्लाई करते हुए शै गिल ने कहा  “I’ve been getting a lot of such messages. Just wanted to inform everyone that I am not a Muslim. I am a Christian and belong to a Christian family and can make prayers for people from different religions.”

इन्होंने कहा कि यह अपने कमैंट्स और मैसेजिस चेक करती रहती हैं और जो भी इनके खिलाफ घृणा भरे कमैंट्स करता है यह उसको ब्लॉक कर देती हैं।  इन्होंने कहा कि यह ऐसे लोगों से काफी परेशान हैं और लिखा  “I honestly wouldn’t have announced it like that but I just got sick of people believing that they could police me by that standard.”

शै गिल ने अपनी एक वीडियो में बताया भी है कि कैसे इन्होंने हॉस्टल एक कमरे से शुरुवात की थीं जहाँ यह रहती थीं अपनी बेस्टी के साथ। जल्द ही यह फेमस हो गयीं और इनके कई सारे फैंस  बन गए।  लोगों को इनकी शांत आवाज बहुत पसंद आयी और इनको खूब सारा प्यार मिला।  

Advertisment

इसके बाद फरवरी 7 को इन्होंने पसूरी गाना यूट्यूब पर पोस्ट किया।  यह गाना कोक स्टूडियो के सीजन 14  में पोस्ट किया गया था और उनका 6th गाना था।  इसके बाद इस गाने को इतना प्यार मिला कि न सिर्फ पाकिस्तान में बल्कि शै पूरे इंडिया में फेमस हो गयी थीं।  

उन्हें हाल ही में गाने के टीज़र में लोकप्रिय गायक आतिफ असलम के साथ देखा गया था, जिसे मोहम्मद हनीफ ने लिखा था और शमशेर राणा, वरका फरीद, निमरा गिलानी और अली हमदानी द्वारा निर्मित और संगीतबद्ध किया गया था।

14 मई को, संगीत वीडियो, मंज़िल को पाकिस्तान में अमेरिकी दूतावास के YouTube चैनल पर रिलीज़ किया जाएगा। वह अब कथित तौर पर उर्दू रैप जोड़ी यंग स्टनर्स के साथ-साथ प्रसिद्ध संगीतकार ए.आर. रहमान।

न्यूज़ है कि इस साल भी गिल की बड़ी महत्वाकांक्षाएं हैं। "मैं शास्त्रीय संगीत लिखना और सीखना शुरू करना चाहती हूं," उसने समझाया। फ़िलहाल इनके 343K इंस्टाग्राम फॉलोअर्स हैं

न्यूज़
Advertisment