Advertisment

राम मंदिर प्राण प्रतिष्ठा पर आलिया भट्ट ने पहनी रामायण पट्टचित्र पर बनी खास साड़ी

बॉलीवुड | न्यूज़: राम मंदिर में श्री राम की स्थापना के लिए बॉलीवुड के सभी कलाकार 22 जनवरी को अयोध्या में शामिल हुए जहां सभी ने भारतीय पोशाक में समारोह की शोभा बढ़ाई उनमें से आलिया भट्ट की खूबसूरत पट्टचित्र साड़ी ने राम की अलग ही कथा कहीI

author-image
Sukanya Chanda
New Update
aliap(Instagram).png

Pattachitra Saree Worn By Alia Bhatt On Ram Mandir Ceremony Took 100 Hours Of Making (image credit- Instagram)

Pattachitra Saree Worn By Alia Bhatt On Ram Mandir Ceremony Took 100 Hours Of Making: किसी भी समारोह या फिर उत्सव पर आलिया के डिज़ाइनर कपड़ों के सिलेक्शन का जवाब नहींI ऐसा एक भी इवेंट नहीं जाता जिसके थीम को ध्यान में न रखते हुए आलिया ने अपने कपड़ों को ना चुना होI चाहे वह सऊदी अरब के रियाद में हुए जोय अवार्ड्स में उनकी डिजाइनर अजरख-प्रिंट साड़ी हो या फिर राम मंदिर के प्राण प्रतिष्ठा उत्सव पर उनकी पट्टचित्र साड़ीI हर मौके पर आलिया की थीम आधारित डिजाइनर साड़ी समारोह का आकर्षण बन जाती हैI

Advertisment

हालांकि अयोध्या में सर्दी के कारण आलिया ने चादर ओढ़ी हुई थी जिस वजह से उनकी साड़ी की कारीगरी ठीक तरह से नज़र नहीं आई लेकिन आलिया ने भी कल अपने सोशल मीडिया पर स्टेटस डालते हुए अपनी साड़ी के पीछे की बेक स्टोरी अपने फैंस के साथ शेयर कीI जहां उन्होंने लिखा कि उनकी पट्टचित्र साड़ी को बनाने में 100 घंटे लगे जो रामायण की कथा दर्शाती हैI आलिया ने राम मंदिर के सेरेमनी के लिए मैसूर की सिल्क साड़ी पहनी जो कि सी ग्रीन कलर की थीI 

क्या रही साड़ी की कारीगरी की बेक स्टोरी?

राम मंदिर के उद्घाटन में आलिया की पहनी हुई साड़ी कर्नाटक से मैसूर सिल्क की बनी थीI यह सारी 'मधुरिया' नामक लोकप्रिय सेलिब्रिटी फैशन डिजाइनर लेबल की है जिन्होंने प्राण प्रतिष्ठा में दीपिका चिखलिया के पहने कांचीपुरम साड़ी और कलमकारी दुपट्टा को भी डिजाइन किया हैंI आलिया भट्ट की साड़ी की डिजाइनर एमी पटेल ने इसकी कारीगरी की है जहां हम पट्टचित्र के डिजाइन में रामायण की कथा को विस्तृत रूप में उन्हें साड़ी पर उतारते हुए देखते हैं जिसे बनाने में 100 दिन लगे जिसमें से 10 दिन साड़ी की पल्लू डिजाइन करने में लगेI साड़ी के पल्लू के कारीगरी हम इंस्टाग्राम की तस्वीरों पर बखूबी देख सकते हैं कि किस तरह से कारीगर ने रामायण की कथा- राम का शिव धनुष तोड़ने से लेकर राम सेतु बनाने तक, हर पल को बखूबी दर्शाया हैI अपने खूबसूरत मुग्ध कर देने वाली डिजाइन के बारे में बात करते हुए एमी ने अपने इंस्टाग्राम पर लिखा कि- "सरल लेकिन ऐतिहासिक! आलिया भट्ट की @madhurya_creations की कस्टम टरकॉइस नीली मैसूर रेशम साड़ी में रामायण के महत्वपूर्ण दृश्यों को पल्लू पर जटिल रूप से हाथ से चित्रित किया गया था।

Advertisment

आगे उन्होंने यह भी कहा कि-

"शिव धनुष को तोड़ना, राजा दशरथ का वचन, गुहा के साथ नाव में स्वर्ण मृग, अपहरण, राम सेतु, भगवान हनुमान द्वारा माँ सीता को अंगूठी भेंट करना और राम पट्टाभिषेक। यह लघु चित्र पारंपरिक "पट्टचित्र" शैली में बनाए गए थे और अयोध्या में राम मंदिर के उद्घाटन के इस महत्वपूर्ण अवसर के लिए समय पर पूरा करने में इसे 100 घंटे लगे।"

आलिया ने प्राण प्रतिष्ठा के अवसर पर अपना मेकअप काफी मिनिमल रखा जिसमें से उनकी साड़ी ने हम सबकी नज़र खींच लीI

Alia bhatt आलिया भट्ट Ram Mandir रामायण
Advertisment