Pahalgam Terror Attack: हमले में शामिल 3 आतंकवादियों के स्केच आए सामने

जम्मू-कश्मीर के पहलगाम में हुए आतंकी हमले में 28 निर्दोष पर्यटकों की जान गई। लश्कर-ए-तैयबा से जुड़े आतंकियों की तलाश में सुरक्षा एजेंसियां जुटी हैं।3 आतंकियों के स्केच सामने आये हैं।

author-image
Priya Singh
एडिट
New Update
Pehalgam Terror Attack

Photograph: (NDTV)

Pahalgam Terror Attack: जम्मू-कश्मीर (Jammu and Kashmir) के पहलगाम में हुए भयावह आतंकी हमले ने पूरे देश को शोक और आक्रोश से भर दिया है। मंगलवार को हुए इस हमले में 28 निर्दोष पर्यटक मारे गए। इस हमले की जिम्मेदारी प्रतिबंधित पाकिस्तानी आतंकी संगठन लश्कर-ए-तैयबा के प्रतिनिधि संगठन 'द रेजिस्टेंस फ्रंट' ने ली है। इस वीभत्स घटना के बाद देशभर में सुरक्षा एजेंसियां सतर्क हो गई हैं और आतंकियों की तलाश के लिए व्यापक अभियान शुरू कर दिया गया है। 3 आतंकियों के स्केच सामने आये हैं।

हमले में शामिल 3 आतंकवादियों के स्केच आए सामने

Advertisment

सुरक्षा एजेंसियों ने इस हमले में शामिल तीन आतंकवादियों के स्केच जारी किए हैं। इनमें से दो आतंकी विदेशी नागरिक बताए जा रहे हैं, जबकि तीसरा स्थानीय सहयोगी हो सकता है। प्रारंभिक जांच में यह बात सामने आई है कि यह हमला एक गहरी और पूर्व नियोजित साजिश का हिस्सा था, जिसे भारत में अशांति फैलाने के उद्देश्य से अंजाम दिया गया।

हमले के तुरंत बाद प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी, जो उस समय सऊदी अरब की यात्रा पर थे, अपनी विदेश यात्रा को बीच में छोड़कर भारत लौट आए। उन्होंने इस हमले की कड़ी निंदा करते हुए कहा कि दोषियों को किसी भी कीमत पर छोड़ा नहीं जाएगा और आतंकवाद से लड़ने का भारत का संकल्प और भी मजबूत हुआ है। प्रधानमंत्री ने कहा कि इस तरह की घटनाएं देश की एकता को कमजोर नहीं कर सकतीं और देश के नागरिकों को हरसंभव सहायता उपलब्ध कराई जाएगी।

Advertisment

गृह मंत्री अमित शाह ने भी तुरंत कश्मीर पहुंचकर स्थिति की समीक्षा की। उन्होंने उपराज्यपाल मनोज सिन्हा और मुख्यमंत्री उमर अब्दुल्ला के साथ बैठक की और सुरक्षा व्यवस्था का जायजा लिया। इसके बाद उन्होंने मारे गए लोगों को श्रद्धांजलि अर्पित की और उनके शवों को सम्मानपूर्वक उनके घरों तक पहुंचाने के निर्देश दिए।

Advertisment

इस हमले में बचे कुछ लोगों ने बताया कि आतंकियों ने पहले उनसे उनका धर्म पूछा और फिर अंधाधुंध गोलियां चलाईं। इस निर्मम हमले की भयावहता सुनकर पूरे देश में गुस्सा है। नागरिक उड्डयन मंत्रालय ने एयरलाइनों से आग्रह किया है कि वे किराए नियंत्रित रखें ताकि कश्मीर में फंसे पर्यटक सुरक्षित अपने घर लौट सकें।

हमले के बाद दिल्ली, मुंबई समेत देश के सभी प्रमुख शहरों में हाई अलर्ट घोषित कर दिया गया है। सुरक्षा एजेंसियां हमलावरों की तलाश में जुटी हैं और पूरे क्षेत्र में तलाशी अभियान तेज कर दिया गया है। देश एक बार फिर आतंक के खिलाफ एकजुट हो गया है और यह स्पष्ट संदेश दिया गया है कि भारत इस नापाक साजिश को कभी कामयाब नहीं होने देगा।

Jammu and Kashmir Pahalgam Terror Attack