/hindi/media/media_files/2025/04/23/bOCjucLVDZq1EyEFlWlk.png)
Photograph: (NDTV)
Pahalgam Terror Attack: जम्मू-कश्मीर (Jammu and Kashmir) के पहलगाम में हुए भयावह आतंकी हमले ने पूरे देश को शोक और आक्रोश से भर दिया है। मंगलवार को हुए इस हमले में 28 निर्दोष पर्यटक मारे गए। इस हमले की जिम्मेदारी प्रतिबंधित पाकिस्तानी आतंकी संगठन लश्कर-ए-तैयबा के प्रतिनिधि संगठन 'द रेजिस्टेंस फ्रंट' ने ली है। इस वीभत्स घटना के बाद देशभर में सुरक्षा एजेंसियां सतर्क हो गई हैं और आतंकियों की तलाश के लिए व्यापक अभियान शुरू कर दिया गया है। 3 आतंकियों के स्केच सामने आये हैं।
हमले में शामिल 3 आतंकवादियों के स्केच आए सामने
सुरक्षा एजेंसियों ने इस हमले में शामिल तीन आतंकवादियों के स्केच जारी किए हैं। इनमें से दो आतंकी विदेशी नागरिक बताए जा रहे हैं, जबकि तीसरा स्थानीय सहयोगी हो सकता है। प्रारंभिक जांच में यह बात सामने आई है कि यह हमला एक गहरी और पूर्व नियोजित साजिश का हिस्सा था, जिसे भारत में अशांति फैलाने के उद्देश्य से अंजाम दिया गया।
Sketches of suspected terrorists issued regarding the #Pahalgam . Report if you see & spread these sketches. pic.twitter.com/Av3i61RrvW
— Akashdeep Thind (@thind_akashdeep) April 23, 2025
हमले के तुरंत बाद प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी, जो उस समय सऊदी अरब की यात्रा पर थे, अपनी विदेश यात्रा को बीच में छोड़कर भारत लौट आए। उन्होंने इस हमले की कड़ी निंदा करते हुए कहा कि दोषियों को किसी भी कीमत पर छोड़ा नहीं जाएगा और आतंकवाद से लड़ने का भारत का संकल्प और भी मजबूत हुआ है। प्रधानमंत्री ने कहा कि इस तरह की घटनाएं देश की एकता को कमजोर नहीं कर सकतीं और देश के नागरिकों को हरसंभव सहायता उपलब्ध कराई जाएगी।
I strongly condemn the terror attack in Pahalgam, Jammu and Kashmir. Condolences to those who have lost their loved ones. I pray that the injured recover at the earliest. All possible assistance is being provided to those affected.
— Narendra Modi (@narendramodi) April 22, 2025
Those behind this heinous act will be brought…
In the wake of the terrorist attack in Pahalgam, chaired a meeting of the CCS at 7, Lok Kalyan Marg. pic.twitter.com/bZj5gggp5l
— Narendra Modi (@narendramodi) April 23, 2025
गृह मंत्री अमित शाह ने भी तुरंत कश्मीर पहुंचकर स्थिति की समीक्षा की। उन्होंने उपराज्यपाल मनोज सिन्हा और मुख्यमंत्री उमर अब्दुल्ला के साथ बैठक की और सुरक्षा व्यवस्था का जायजा लिया। इसके बाद उन्होंने मारे गए लोगों को श्रद्धांजलि अर्पित की और उनके शवों को सम्मानपूर्वक उनके घरों तक पहुंचाने के निर्देश दिए।
With a heavy heart, paid last respects to the deceased of the Pahalgam terror attack. Bharat will not bend to terror. The culprits of this dastardly terror attack will not be spared. pic.twitter.com/bFxb2nDT4H
— Amit Shah (@AmitShah) April 23, 2025
इस हमले में बचे कुछ लोगों ने बताया कि आतंकियों ने पहले उनसे उनका धर्म पूछा और फिर अंधाधुंध गोलियां चलाईं। इस निर्मम हमले की भयावहता सुनकर पूरे देश में गुस्सा है। नागरिक उड्डयन मंत्रालय ने एयरलाइनों से आग्रह किया है कि वे किराए नियंत्रित रखें ताकि कश्मीर में फंसे पर्यटक सुरक्षित अपने घर लौट सकें।
हमले के बाद दिल्ली, मुंबई समेत देश के सभी प्रमुख शहरों में हाई अलर्ट घोषित कर दिया गया है। सुरक्षा एजेंसियां हमलावरों की तलाश में जुटी हैं और पूरे क्षेत्र में तलाशी अभियान तेज कर दिया गया है। देश एक बार फिर आतंक के खिलाफ एकजुट हो गया है और यह स्पष्ट संदेश दिया गया है कि भारत इस नापाक साजिश को कभी कामयाब नहीं होने देगा।