Pinki Irani Gets Bail: सुकेश चंद्रशेखर की करीबी सहयोगी का नाम पिंकी ईरानी है। इन्होंने ही एक्ट्रेस जैकलीन को सुकेश चंद्रशेखर से मिलवाया था। सुकेश के ऊपर केस चल रहा है और जैकलीन को एनफोर्समेंट डायरेक्टरेट कई बार पूंछ तांछ के लिए बुला चुके हैं।
सुकेश को पिछले साल 200 करोड़ रूपए के घोटाले को लेकर अरेस्ट कर लिया गया था। ऐसा कहना है कि इन्होंने एक महिला जिसका नाम अदिति सिंह है से 200 करोड़ रूपए लिए थे यह कहकर कि यह इनके हस्बैंड को बैल दिलवा देंगे।
पिंकी ईरानी को 1 लाख रूपए कि स्योरिटी देने के बाद बैल मिली है। ईरानी के लॉयर का कहना है कि ऐसा कहीं भी नहीं कहा गया है कि पिंकी ने चंद्रशेखर के साथ क्राइम करने में मदद की है। ईरानी की पूरी पूंछ तांछ भी हो चुकी है और वो जो सब बता सकती वो पता लगा लिया गया है। इसलिए अब इनके ऊपर सेक्शन 45 जो कि मनी लॉन्डरिंग एक्ट के लिए होती है लागु नहीं होती है।
सुकेश एक जबरन वसूली में शामिल एक करोड़पति है। उसने व्यवसायियों, राजनेताओं और मशहूर हस्तियों जैसे जैकलीन फर्नांडीज और नोरा फतेही से सैकड़ों करोड़ की उगाही की। इस मामले में अभी जांच चल रही है और इन्वेस्टीगेशन एजेंसी कई बार जैकलीन को बुला भी चुके हैं।
इससे पहले जैकलीन को मनी लॉन्डरिंग के केस में पूंछ तांछ के लिए बुलाया गया था और घंटों इनसे सवाल जवाब किए गए थे। यह तिहाड़ जेल से कॉन मैन सुकेश चंद्रशेखर कॉल किया करते थीं। सुकेश की बातों का बिलीव भी जैकलीन करने लगी थीं और इनके लिए गिफ्ट्स वगेरा और चॉकलेट भी भेजने लगी थीं।
सुकेश चद्रशेखर अभी दिल्ली के जेल में इनके ऊपर आरोप हैं कि इन्होंने 200 करोड़ रूपए का घोटाला किया था। इनके ऊपर सिर्फ यही एक केस नहीं है इसके अलावा भी इन पर कई केस पैसों से जुड़े लगे हुए हैं। इस पर अभी और कार्यवाही चल रही है और जल्द ही और जानकारी मालूम चलेगी।
इन लोगों के आपस में 24 से भी ज्यादा कॉल रिकॉर्डिंग पायी गयी हैं और जैकलीन सुकेश के कर्मो से एकदम अनजान थीं। सुकेश अपना नाम कुछ और बताकर बात किया करता था वो भी स्पूफिंग के ज़रिये। पूंछ ताछ के दौरान जैकलीन से कई सवाल किए गए और जानकारी हासिल किए गयी जो कि अभी खुली नहीं है।