Advertisment

मोदी ने किया लॉकडाउन एक्सटेंड करने की तरफ इशारा

author-image
Swati Bundela
New Update
प्रधान मंत्री नरेंद्र मोदी ने बुधवार को कहा कि 14 अप्रैल को नेशनल लॉकडाउन को खत्म करना मुश्किल होगा. उन्होंने ये स्टेटमेंट वीडियोकांफ्रेंस से की गयी एक ऑल पार्टी मीटिंग में दिया । उस मीटिंग का ऑब्जेक्टिव 'कोरोनावायरस से कैसे फाइट करें' था क्योंकि भारत में केसेस बढ़ते जा रहे हैं

Advertisment


पीएम मोदी ने वीडियो कॉन्फ्रेंस में पोलिटिकल लीडर्स से कहा, "बड़े लेवल पर सोशल और पर्सनल बदलाव , लाने पड़ेंगे।"

इम्पोर्टेन्ट बातें :

Advertisment




  • पीएम नरेंद्र मोदी ने कहा कि जल्द ही लॉकडाउन को खत्म करना पॉसिबल नहीं है, यह भी बोले कि कोरोनोवायरस के बाद लाइफ सेम नहीं रहेगी।


  • उत्तर प्रदेश सरकार ने बुधवार रात 12 बजे से 13 अप्रैल तक 15 डिस्ट्रिक्ट में Covid -19 हॉटपोस्ट को कम्पलीट शटडाउन करने का आर्डर दिया था 




Advertisment

दुनिया भर से कुछ इम्पोर्टेन्ट अपडेट्स





  • उत्तर प्रदेश सरकार ने  बुधवाररात 12 बजे से 13 अप्रैल तक 15 डिस्ट्रिक्ट में covid -19 हॉटपोस्ट को कम्पलीट शटडाउन करने का आर्डर दिया है।


  • 15 डिस्ट्रिक्ट लखनऊ, आगरा, गाजियाबाद, गौतमबुद्धनगर (नोएडा), कानपुर, वाराणसी, शामली, मेरठ, बरेली, बुलंदशहर, फिरोजाबाद, महाराजगंज, सीतापुर, सहारनपुर और बस्ती हैं।


  • दिल्ली के मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल ने Covid -19 से लड़ने के लिए फाइव पॉइंट प्रोग्राम शुरू किया है, जिनको वो 5 ts भी कहरहे हैं - टेस्टिंग, ट्रेसिंग , ट्रीटमेंट, टीम वर्क और ट्रैकिंग -।


  • म्युनिसिपल कॉरपोरशन ऑफ़ ग्रेटर मुंबई (MCGM) ने सभी के लिए बाहर कदम रखते टाइम मास्क पहनना ज़रूरी कर दिया है। रूल को फॉलो न करने वाले को पनिशमेंट दी जाएगी।


  • तेलंगाना में सुधा कार म्यूजियम ने कोरोनावायरस के बारे में लोगों को अवेयर करने के लिए कोरोना की थीम की एक कार निकाली है ।


Advertisment


जानिए कोरोनावायरस से बचने के कुछ टिप्स



आइये कुछ ऐसे उपाए जाने और उन्हें अपने रोज़मर्रा के जीवन का हिस्सा बनाये जिससे हम खुद को और अपने परिवार को कोरोनावायरस से बचा सके



  • सोशल डिस्टन्सिंग अपनाएं


  • बार-बार हाथ धोएं


  • अपनी डाइट इम्युनिटी बढ़ाने वाले फूड्स शामिल करें


  • पॉजिटिव रहे


सेहत
Advertisment