Poonam Pandey Porn Case: पोर्न केस मामले में फर्स्ट इनफार्मेशन रिपोस्ट यानि कि FIR फाइल की गयी थी शर्लिन चोपड़ा और पूनम पांडेय के खिलाफ। पूनम पांडेय को आज जनवरी 18 को इस मामले में सुप्रीम कोर्ट ने अरेस्ट को लेकर सुरक्षा दी है। इस मामले का आर्डर जस्टिस विनीत सरन और BV नागराथ्ना ने दिया है।
कोर्ट का कहना है कि फ़िलहाल पूनम पांडेय के खिलाफ कोई भी एक्शन न लिया जाए। नवंबर 25 को यह बैल के लिए बॉम्बे हाई कोर्ट गयी थी लेकिन वो कैंसिल कर दी गयी थी। दिसंबर में इस सुप्रीम कोर्ट ने राज कुंद्रा को बैल दे दी थी। राज कुंद्रा के ऊपर आरोप हैं कि इन्होंने आवेद रूप से अश्लील वीडियो बनायीं हैं और इ एप हॉटशॉट्स पर पोस्ट की हैं।
राज कुंद्रा और पूनम पांडेय का क्या कनेक्शन है?
राज कुंद्रा मामले में पूनम पांडेय का कहना है कि इनको फाॅर्स करके अश्लील वीडियो बनाने को कॉन्ट्रैक्ट साइन कराया गया था। इनका प्राइवेट फ़ोन नंबर भी हॉटशॉट प्लेटफार्म पर बिना इनकी पेर्मिशन के शेयर कर दिया गया था। एक्टर और मॉडल गहना वशिष्ट इस मामले में राज कुंद्रा की तरफ थी और इनको इनको मुंबई क्राइम ब्रांच ने अरेस्ट किया था। इनका कहना है कि पूनम पांडेय इस पूरे केस का सिर्फ फायदा उठा रही हैं और झूठे आरोप लगा रही हैं।
पुलिस ने पूनम पांडेय को गोवा में क्यों अरेस्ट किया था?
इससे पहले पूनम पांडेय को गोवा पुलिस ने भी अरेस्ट किया था। यह चाकोली डैम के पास एक अश्लील वीडियो शूट करते हुए पकड़ी गयी थी। इससे पहले 2011 में इन्होंने कहा था कि अगर इंडिया वर्ल्ड कप जीतती है तो यह नग्न हो जाएगी। इसको लेकर BCCI ने इनको परमिशन नहीं दी थी।
एक्टर पूनम पांडेय ने इनके हस्बैंड सैम के खिलाड़ बॉम्बे के बांद्रा पुलिस स्टेशन में कम्प्लेन फाइल की थी। यह कम्प्लेन फाइल नवंबर 8 को की गयी थी और इन्होंने इनके हस्बैंड के ऊपर डोमेस्टिक वायलेंस का इल्जाम लगाया था। इनकी कम्प्लेन के चलते इनके हस्बैंड को अरेस्ट कर लिया गया है और पूनम खुद अभी अस्पताल में भर्ती थी और इनको बहुत चोटें आयी थीं।