Advertisment

10वी कक्षा की दो छात्रों ने नया Asteroid डिस्कवर किया जो जल्द ही पृथ्वी से पास करेगा

author-image
Swati Bundela
New Update
Positive news in Hindi - 10वी कक्षा की दोनों स्टूडेंट्स ने साइंस प्रोग्राम की दो महीने की ट्रेनिंग ली स्पेस इंडिया से । वैदेही वेकारिया संजयभाई और राधिका लखानी प्रफुलभा ,दो 10वी कक्षा की दो छात्रों गुजरात के सूरत से , जिन्होंने एक साथ मिलकर एस्टेरोइड को डिस्कवर किया जिसका नाम HLV2514 नेशनल एरोनॉटिक्स एंड स्पेस अडमिंस्ट्रेशन (NASA) ने रखा । नासा ने कहा की आने वाले समय में, ये नया एस्टेरोइड पृथ्वी से गुजरने की क्षमता रखता है ।
Advertisment




दोनों स्कूल की लड़कियां , दो महीने से साइंस प्रोग्राम जिसका नाम है , "आल इंडिया एस्टेरोइड सर्च कैंपेन 2020 " में ट्रेनिंग ले रही थी । उन्होंने इस कैंपेन में हिस्सा , एस्ट्रोनॉमिकल सर्च कोलैबोरेशन (IASC) और हार्डिन सिम्मोंस यूनिवर्सिटी से सहयोग के लिए किया था ।
Advertisment


वैदेही और राधिका , PP सावनी चैतन्य विदया संकुल की स्टूडेंट्स है और दोनों ने एक साथ इंटरनेशनल कैंपेन के लिए काम किया ।

अंत में मार्स प्लेनेट के पास उन्होंने एस्टेरोइड को डिस्कवर किया , स्पेस इंडिया प्रोग्राम के ORGANISER ने डिस्कवरी की सफलता के बारे में सबको बताया , और NASA ने डिस्कवरी को पावती दी ।
Advertisment




आपको क्या पता होना चाहिए :
Advertisment




  • दो सूरत की लड़किया - वैदेही और राधिका , जिन्होंने ने मिलकर HLV2514 asteroid  को डिस्कवर किया ।


  • वैदेही और राधिका , PP सावनी चैतन्य विदया संकुल की 10वी की छात्रों है ।


  • इंटरनेशनल कैंपेन के दौरान , उन्होंने ने एस्टेरोइड को डिस्कवर किया ।


  • उन दोनों लड़कियों को , एस्टेरोइड मार्स प्लेनेट के पास मिला ।




वैदेही और राधिका ने PAN -STARRS और एडवांस्ड टेलिस्कोप का इस्तेमाल किया , एस्टेरोइड की तस्वीरें लेने के लिए ।
Advertisment


स्पेस इंडिया ने फेसबुक पर , डिस्कवरी के बारे में लिखा की ," हमें गर्व है , सूरत की दोनों लड़कियों पर जिनकी मदद से "स्पेस आल इंडिया एस्टेरोइड सर्च कैंपेन", एक नया एस्टेरोइड डिस्कवर कर पाया "।



एस्टेरोइड एक near earth object (NEO) है , जो की मार्स के करीब पाया गया । एस्टेरोइड की डिस्कवरी प्रोसेस में 20 ऑब्जेक्ट्स लगाए गए ।इस एस्टेरोइड का नाम NASA ने ऑर्बिट जानने के बाद रखा और ये डिस्कवरी सफल हुई । हमें गर्व है , उन दोनों लड़कियों पर जिन्होंने ने महामारी के दौरान भी , हम सभी के लिए और हमारे देश के लिए इस सर्च को सफल बनाया ।
Advertisment




और पढ़िए : ये दो महिला मतदान अधिकारी इंटरनेट पर धूम मचा रही हैं



 
Advertisment