प्राजक्ता कोहली एक कंटेंट क्रिएटर हैं और इनके रियल लाइफ बेस्ड कंटेंट और ऑब्जरवेशन के लिए जानी जाती हैं। यह राज मेहता की फिल्म जुग जुग जियो में नज़र आने वाली हैं। यह एक कॉमेडी और एक्शन से भरी फिल्म में इससे प्राजक्ता अपना पहले बॉलीवुड डेब्यू करेंगी।
फिल्म में प्राजक्ता कोहली का क्या रोल है?
फिल्म के पोस्टर से समझ आ रहा है कि यह एक फैमिली ड्रामा फिल्म है। इस फिल्म में कॉमेडी है और इसकी कास्ट में नीतू कपूर के अलावा अनिल कपूर, कियारा अडवाणी, और वरुण धवन हैं। इस फिल्म में प्राजक्ता कोहली भी हैं जो कि सोशल मीडिया पर मोस्टलीसेन के नाम से जानी जाती हैं। फिल्म में प्राजक्ता गिनी के रोल में हैं। यह फिल्म एक बड़ी सी फैमिली के बारे में है और ये इस फैमिली का हिस्सा होती हैं।
प्राजक्ता कोहली का बैकग्राउंड क्या है?
प्राजक्ता एंटरटेनमेंट इंडस्ट्री में सबसे पहले साल 2011 में घुसी थीं। ये फीवर 104 FM रेडियो स्टेशन में इंटर्न थीं। इंटर्न के तौर पर काम करते हुए प्राजक्ता एक बार वैन डिजिटल एंटरटेनमेंट के वाईस प्रेजिडेंट सुदीप लाहिरी से मिलती हैं और ये प्राजक्ता को खुद का यूट्यूब चैनल खोलने की सलाह देते हैं। इसके बाद प्राजक्ता साल 2015 में अपना खुद का यूट्यूब चैनल डाल देती हैं।
इसके बाद से यह कॉमेडी, रियल लाइफ और डेली लाइफ को लेकर कंटेंट बनाने लगी और बहुत फेमस हो गयीं। इनका इंस्टाग्राम पर अकाउंट mostlysane के नाम से है। ऐसे ही कई सालों से यह लोगों का एंटरटेनमेंट करती आयी हैं।
करण जौहर ने कास्ट के फोटोशूट में से एक छोटा सा वीडियो शेयर करते हुए सभी को फिल्म की कास्ट से मिलवाया। इस में सभी ने सफ़ेद और क्रीम कपडे पहने हैं जिस में गोल्ड का वर्क है। इसके साथ ही करण ने फिल्म की रिलीज़ डेट भी बता दी है। यह फिल्म 24 जून को यानि अगले महीने ही रिलीज़ कर दी जाएगी।
करण जौहर ने पोस्टर शेयर करते हुए लिखा “It’s a family reunion you can’t miss – filled with surprises, emotions and a whole lot of drama! @apoorva1972 @ajit_andhare @anilkapoor @neetu54 @varundvn @kiaraaliaadvani @manishpaul @mostlysane @rah_a_mehta @rishiwrites @dharmamovies @viacom18studios @tseries.official.”