Advertisment

Women Health: प्रयागराज में आयोजित हो रही है तीन दिवसीय वर्कशॉप

हैल्थ | न्यूज़: उत्तर प्रदेश के प्रयागराज में महिलाओं से जुड़ी स्वास्थ्य संबंधी परेशानियों को लेकर तीन दिवसीय वर्कशॉप का आयोजन हो रहा है। वर्कशॉप आज 24 मार्च से शुरू हो रही है।

author-image
Prabha Joshi
New Update
वर्कशॉप

प्रयागराज में आयोजित हो रही है वर्कशॉप

Prayagraj Women Health Workshop: उत्तर प्रदेश के प्रयागराज से महिलाओं के स्वास्थ्य से जुड़ी खबर सामने आ रही है। प्रयागराज में 24, 25 और 26 मार्च यानि तीन दिन वर्कशॉप का आयोजन हो रहा है जिसमें महिलाओं की बीमारियों और उससे जुड़ी नई तकनीकों पर चर्चा की जाएगी। इस तीन दिवसीय वर्कशॉप में देशभर से 600 से अधिक चिकित्सक प्रतिभाग करेंगे और मुफ्त सलाह देंगे। 

Advertisment

आज महिलाओं के शारीरिक स्वास्थ्य को लेकर बहुत चर्चाएं हैं। ऐसा इसलिए कि अब महिलाएं जागरूक हो रही हैं। किसी भी तरह की समस्या होने पर वो डॉक्टरों से सलाह ले रही हैं। ऐसे में इस तरह की वर्कशॉप महिलाओं की बीमारियों से जुड़ी चुनौतियों और तकनीकों पर विचार-विमर्श के लिए सहायक और सराहनीय है। 

ट्रांसजेंडर समुदाय के स्वास्थ्य पर भी होगी चर्चा

देशभर से आ रहे विभिन्न डॉक्टरों की मानें तो प्रयागराज में इस तीन दिवसीय वर्कशॉप में डॉक्टर्स महिलाओं और ट्रांसजेंडर समुदाय से जुड़े स्वास्थ्य को लेकर चर्चा करेंगे। विभिन्न स्पेशलिस्ट भी इस वर्कशॉप में प्रतिभाग करेंगे। इस कार्यशाला का आयोजन एमपी-पीसीओएस सोसाइटी और इंडियन प्रोफेशनल फॉर ट्रांसजेंडर हेल्थकेयर के संयुक्त प्रयास से हो रहा है।

Advertisment

महिलाओं में होने वाली ज्यादातर बीमारियों पर मंथन किया जाएगा। बेहतर इलाज को लेकर एक दूसरे के समक्ष डॉक्टर अपना अनुभव साझा करेंगे। जो भी जरूरी और उचित सलाह होगी वह समग्र रूप से महिलाओं को प्रदान की जाएगी। —डॉ. पियूष सक्सेना और डॉ सरिता बजाज 

देशभर से आएंगे विशेषज्ञ

इस तीन दिवसीय वर्कशॉप में श्रीनगर से डॉ. अशरफ गनी, डॉ. राकेश सहाय, हैदराबाद से डॉ. मनीष सहाय, करनाल से डॉ. संजय कालरा और डॉ. भारती कालरा जोधपुर से डॉ. मधुकर मित्तल, कोलकाता से डॉ. देवमाल्या सान्याल हिस्सा लेंगे।

Advertisment

वहीं डॉ. अमृता चौरसिया, अध्यक्ष, स्त्री एवं प्रसूति रोग विभाग, मोतीलाल नेहरू मेडिकल कॉलेज की मानें तो कॉन्फ्रेंस में देशभर से स्पेशलिस्ट आएंगे। इसमें ट्रांसजेंडर स्वास्थ्य को लेकर एक विशेष संगोष्ठी भी आयोजित की जाएगी। मेटाबॉलिक सिंड्रोम, मधुमेह, पीसीओएस और मोटापे के प्रबंधन पर भी चिकित्सक अपना अनुभव साझा करेंगे। 

बता दें आज महिलाओं में मोटापा, डायबिटीज, हृदय रोग, पीसीओएस, ब्रेस्ट कैंसर, सर्वाइकल कैंसर और कई तरह के सिंड्रोम बहुत तेजी से शरीर में शामिल हो रहे हैं। देश में बहुत जगह इन परेशानियों से जुड़ी जांचों और तकनीकों का अभाव है। ऐसे में देशभर से आए मेडिकल एक्सपर्ट्स की इस तरह की चिकित्सकीय वर्कशॉप सराहनीय कदम है। वर्कशॉप से विचारों का, जांचों का और तकनीक का आदान-प्रदान सुलभ हो सकेगा।

Women health महिलाओं उत्तर प्रदेश Prayagraj प्रयागराज चिकित्सकीय वर्कशॉप
Advertisment