एक्ट्रेस प्रीटी ज़िंटा ने लिया कोरोना वैक्सीन का दूसरा डोज़

author-image
Swati Bundela
New Update

एक्ट्रेस प्रीटी ज़िंटा ने फैंस से क्या कहा ?


प्रीटी ज़िंटा ने मुंबई के एक सेण्टर में वैक्सीन लगवाई और वैक्सीन लगवाते वक़्त सभी लोगों से अपील की है कि आप सब भी जल्द से जल्द अपने आप को रजिस्टर करें और वैक्सीन लगवा लें। यही एक तरीका है जिस से हम सब सेफ हो पाएंगे और इस मुश्किल वक़्त से बाहर निकल पाएंगे।

प्रीटी ज़िंटा ने कैसे सभी को बताया ?


ज़िंटा ने अपने ट्विटर पर वैक्सीन लगवाते हुए फोटो पोस्ट की। इस में ये ब्लैक कलर का स्लीवलेस टॉप पहने हुए हैं और मास्क लगाकर वैक्सीन लगवा रही हैं। कोरोना की दूसरी लहर खास कर के एक्टर्स पर भरी। कई बड़े बड़े सेलिब्रिटीज इसकी पकड़ में आ चुके हैं जैस कि आलिया भट्ट, दीपिका पादुकोण और कंगना रनौत।

Advertisment

https://twitter.com/bombaytimes/status/1390958602832261121?s=09

कंगना रनौत


हमेशा सुर्ख़ियों में रहने वाली एक्ट्रेस कंगना रनौत कोविद पॉजिटिव हो गयी हैं। अभी इन्होंने खुदको घर पर ही क्वारंटाइन कर लिया है। कंगना ने कहा ” मुझे कोई आईडिया ही नहीं था कि ये वायरस मेरे शरीर के अंदर पार्टी कर रहा है अब जो कि मुझे पता लग चुका है मैं इसको हरा दूंगी। अभी हाल में ही कई बॉलीवुड सेलिब्रिटीज कोरोना पॉजिटिव हो रहे हैं जैसे कि दीपिका पादुकोण, आलिया भट्ट और शिल्पा शेट्टी की फॅमिली। कोरोना की दूसरी लहर खतरनाक है और इस से बहुत ज्यादा सतर्क रहने की जरुरत है।

दीपिका पादुकोण


दीपिका पादुकोण हाल ही में बेंगलुरु में अपनी फैमिली से मिलने गई थी। दीपिका पादुकोण की मां पिता और बहन को कोरोनावायरस संक्रमित पाए गए हैं। दीपिका पादुकोण की मां और बहन ने खुद को फौरन quarantine कर लिया और पिता की हालत खराब होने के कारण उन्हें हॉस्पिटल में भर्ती कराया गया है।
सेहत न्यूज़