Advertisment

Priyanka Gandhi Detained: प्रियंका गाँधी ने कहा सरकार ने बिना FIR के 28 घंटों से मुझे हिरासत में रखा है

author-image
Swati Bundela
New Update
Priyanka Gandhi Detained - कांग्रेस की जनरल सेक्रेटरी प्रियंका गाँधी को कल उत्तर प्रदेश के लखीमपुर डिस्ट्रिक्ट में हाउस अरेस्ट कर दिया गया था। अरेस्ट होते वक़्त प्रियंका ने FIR की मांग की थी पर वो अभी तक नहीं दी गयी है। प्रियंका ने आज ट्वीट करके कहा है कि पिछले 28 घंटों से मुझे हिरासत में रखा है और वो भी बिना किसी आर्डर और FIR के। इन्होंने इसके बाद यह भी लिखा कि अभी तक जिन लोगों ने किसानों को कुचला था उनको अरेस्ट नहीं किया गया है।

Advertisment


https://twitter.com/priyankagandhi/status/1445219388336922628?ref_src=twsrc%5Etfw%7Ctwcamp%5Etweetembed%7Ctwterm%5E1445219388336922628%7Ctwgr%5E%7Ctwcon%5Es1_&ref;_url=https%3A%2F%2Fwww.hindustantimes.com%2Findia-news%2Fyour-govt-has-detained-me-for-28-hours-sans-fir-priyanka-gandhi-tells-pm-modi-101633404699004.html



प्रियंका को कल सोमवार को हिरासत में ले लिए गया था जब यह परेशान किसान परिवारों से मिलने जा रही थीं जिनको कुचल दिया गया था। यूनियन मिनिस्टर अजय मिश्रा का बीटा संडे को प्रोटेस्ट कर रहे किसानों के ऊपर गाडी चला कर चला गया था। इसके बाद से ही वहां का माहौल बिगड़ा और हिंसक होने लगा।
Advertisment


राहुल गाँधी ने बहन प्रियंका को किया सपोर्ट



राहुल गाँधी ने इस सब वारदात के ऊपर ट्वीट करते हुए लिखा ” प्रियंका में जानता हूँ तुम पीछे नहीं हटोगी, यह सब तुम्हारा साहस देखकर आश्चर्य चकित हो गए हैं। इस अहिंसक लड़ाई में हम न्याय के लिए लड़ेंगे और हमारे देश के अन्नदाता को जितवाएँगे।
Advertisment


प्रियंका गाँधी और पुलिस के बीच क्या मतभेद हुई?



प्रियंका गाँधी पुलिस को ऐसा कहते पायी गयीं कि वारंट या फिर आर्डर निकालो वरना में यहाँ से हिलने वाली नहीं हूँ। अगर तुम मुझे कार में लजाओगे तो में किडनेपिंग का केस दर्ज करवा दूंगी।
Advertisment
उत्तर प्रदेश के कांग्रेस ट्विटर पर तो ऐसा भी पोस्ट किया गया था कि प्रियंका को ले जाते वक़्त उनको कपडे खींचे गए थे और उनका हाँथ भी मुड़ गया था।



प्रियंका की इसके बाद झाड़ू लगाने वाली फोटो पूरे सोशल मीडिया पर वायरल हुई जहाँ वो जिस घर में हाउस अरेस्ट करके राखी गयी थीं वहां पर झाड़ू लगा रही थीं। प्रियंका गाँधी ने कहा कि इस तरीके के इंसिडेंट से पता लगता है कि पॉलिटिक्स के ज़रिए कैसे किसानों का दबाया जा रहा है। यह किसान का देश है न कि बीजेपी का।
Advertisment