Advertisment

प्रियंका गाँधी रख रही नवरात्री का व्रत, आज से शुरू हुई शारदीय नवरात्र

author-image
Swati Bundela
New Update


Advertisment




प्रियंका गाँधी रख रही नवरात्री का व्रत - आज 7 अक्टूबर से शारदीय नवरात्र शुरू हो चुके हैं। आज 9 दिन की इस नवररात्रि का पहला दिन है और कांग्रेस पार्टी ने बताया है कि प्रियंका गाँधी भी नवरात्री का व्रत कर रही हैं। सभी जगह आज धूम धाम से यह त्यौहार बनाया जाता है। नवरात्री का आखिरी दिन 14 अक्टूबर को होगा और उसके बाद दशेहरा का त्यौहार आएगा।

Advertisment

इससे पहले प्रियंका गाँधी कब थीं न्यूज़ में?

राहुल गाँधी ने भी ट्वीट के ज़रिए सभी को नवरात्री की शुभकामनाएं दी हैं। हाल में ही राहुल गाँधी और प्रियंका गाँधी लखीमपुर डिस्ट्रिक्ट के परेशान किसानों से मिलने गए थे। प्रियंका को हाल में ही अरेस्ट कर लिया गया था और उनको अभी ही उत्तर प्रदेश सरकार ने परमिशन दी की अब वो जाकर परिवार वालों से मिल सकती हैं।

प्रियंका गाँधी और राहुल गाँधी इन परिवारों से जब मिले जब उत्तर प्रदेश के चीफ मिनिस्टर योगी आदित्यनाथ ने इन्हें परमिशन दे दी थी। कांग्रेस की जनरल सेक्रेटरी तीन परिवारों से मिली और वह सबके सब सिर्फ न्याय मांग रहे थे न कि पैसे और कंपनसेशन। राहुल गाँधी और प्रियंका गाँधी लखीमपुर के लिए सीतापुर से साथ में ही निकले थे जहाँ पर प्रियंका को हाउस अरेस्ट करके रखा गया था। इनको सोमवार से नज़रबंद ककरे रखा गया था वो भी बिना किसी लीगल नोटिस के। इनके साथ पंजाब के चीफ मिनिस्टर चरणजीत सिंह छन्नी और छत्तीसगढ़ से भूपेश बघेल गए थे। प्रियंका ने बाकि परिवार वालों से मिलने के लिए गुरुवार का दिन रखा है।

Advertisment

प्रियंका की इसके बाद झाड़ू लगाने वाली फोटो पूरे सोशल मीडिया पर वायरल हुई जहाँ वो जिस घर में हाउस अरेस्ट करके राखी गयी थीं वहां पर झाड़ू लगा रही थीं। प्रियंका गाँधी ने कहा कि इस तरीके के इंसिडेंट से पता लगता है कि पॉलिटिक्स के ज़रिए कैसे किसानों का दबाया जा रहा है। यह किसान का देश है न कि बीजेपी का। राहुल गाँधी ने इस सब वारदात के ऊपर ट्वीट करते हुए लिखा ” प्रियंका में जानता हूँ तुम पीछे नहीं हटोगी, यह सब तुम्हारा साहस देखकर आश्चर्य चकित हो गए हैं। इस अहिंसक लड़ाई में हम न्याय के लिए लड़ेंगे और हमारे देश के अन्नदाता को जितवाएँगे।

 

 

 

 

न्यूज़
Advertisment