Priyanka Gandhi Kids Instagram Hacked: कांग्रेस लीडर प्रियंका गाँधी जैसे जैसे इलेक्शन पास आ रहे हैं सक्रिय होती जा रही हैं और इस माना जा रहा है कि यह उत्तर प्रदेश से खड़ी होने वाली हैं। प्रियंका ने आज बताया कि सरकार इनके बच्चों के फ़ोन को हैक कर रही हैं। प्रियंका गाँधी वाड्रा के दो बच्चे हैं और यह मीडिया से और जनता से दूर रहते हैं।
"यह मेरे बच्चों के इंस्टाग्राम अकाउंट हैक कर रहे हैं" प्रियंका गाँधी ने कहा
प्रियंका के बच्चों के नाम हैं मिराया वाड्रा जो 18 साल की हैं और रैहान वाड्रा जो कि 20 साल के हैं। यह दोनों बच्चे मीडिया से काफी दूर रहते हैं और इनको कभी पब्लिक में भी नहीं देखा गया है। प्रियंका ने बीजेपी पार्टी के ऊपर इल्जाम लगाए हैं कि इन्होंने इनके बच्चों के फ़ोन फोन टैपिंग की है और इनके बच्चों के इंस्टाग्राम अकाउंट भी हैक हो चुके हैं। इन्होंने कहा कि क्या सरकार के पास कुछ काम नहीं है जो अब यह कर रहे हैं।
अखिलेश यादव ने किसके ऊपर इल्जाम लगाए हैं?
इससे दो दिन पहले ही समाजवादी पार्टी के लीडर अखिलेश यादव ने भी शिकायत की थी कि उत्तर प्रदेश के चीफ मिनिस्टर योगी आदित्यनाथ इनके फोन टैपिंग कर रहे हैं और यह किस से क्या बात कर रहे हैं इसको सुन रहे हैं।
प्रियंका गाँधी का "मैं लड़की हूँ लड़ सकती हूँ" कैंपेन
प्रियंका गाँधी का एक कैंपेन अभी जोरो शोरों से चल रहा है और इसका नाम है " मैं लड़की हूँ लड़ सकती हूँ" इनका कहना है कि मैं सिर्फ लड़कियों को उनकी ताकत का एहसास करा रही हूँ जो पिछले 5 सालों में BJP सरकार नहीं करा पायी है । इनका कहना है कि इनके इस कैंपेन के कारण प्राइम मिनिस्टर अब महिलाओं के लिए काम कर रहे हैं और यह महिलाओं की जीत है।