Advertisment

Priyanka Gandhi Policewomen Selfie: प्रियंका गाँधी ने कहा मुझे भी सजा दो पुलिसकर्मी के साथ सेल्फी लेने के लिए

author-image
Swati Bundela
New Update
Priyanka Gandhi Policewomen Selfie - अक्टूबर 20 को प्रियंका गंधी ने एक पुलिस कर्मी के साथ पिक्चर पोस्ट की थी और यह उत्तर प्रदेश की थी। इस मामले में पुलिस कमिश्नर ध्रुवा कंत ने इस महिला पुलिसकर्मी के खिलाफ केस दर्ज कर दिया कांग्रेस लीडर के साथ फोटो क्लिक करने के लिए। प्रियंका गाँधी जैसे जैसे उत्तर प्रदेश के इलेक्शन पास आ रहे हैं बहुत एक्टिव होती जा रही हैं और लगातार ही न्यूज़ में किसी न किसी मुद्दे को लेकर बनी रहती हैं।

Advertisment

Priyanka Gandhi Policewomen Selfie: प्रियंका गाँधी ने कहा मुझे भी सजा दो पुलिसकर्मी के साथ सेल्फी लेने के लिए



प्रियंका गाँधी ने इस बात से नाराज़ होकर ट्वीट किया " अगर मेरे साथ पिक्चर क्लिक करना कोई गुनाह है तो फिर इसकी सजा मुझे भी दीजिये। इस तरीके से जवान और भरोसेमंद महिला पुलिस कर्मी की लाइफ को बर्बाद करना गलत है"। इन्होंने यह भी लिखा कि उत्तर प्रदेश के चीफ मिनिस्टर इतने ज्यादा परेशान हो रहे हैं कि यह जिस महिला ने मेरे साथ फोटो खींची उसको सजा देना चाह रहे हैं।

Advertisment


अक्टूबर 20 को यह लखीमपुरी केस में जिन लोगों की मौत हुई हैं उनके परिवार वालों से मिलने के लिए गयी थीं। प्रियंका गाँधी इस केस में काफी लम्बे समय से जुडी हुई हैं और लगातार इन किसानों के पास जाकर इनको तसल्ली दे रही हैं। प्रियंका गाँधी और राहुल गाँधी इन परिवारों से जब मिले भी थे जब उत्तर प्रदेश के चीफ मिनिस्टर योगी आदित्यनाथ ने इन्हें परमिशन दे दी थी। कांग्रेस की जनरल सेक्रेटरी तीन परिवारों से मिली और वह सबके सब सिर्फ न्याय मांग रहे थे न कि पैसे और कंपनसेशन।



राहुल गाँधी और प्रियंका गाँधी लखीमपुर के लिए सीतापुर से साथ में ही निकले थे जहाँ पर प्रियंका को हाउस अरेस्ट करके रखा गया था। इनको सोमवार से नज़रबंद ककरे रखा गया था वो भी बिना किसी लीगल नोटिस के। इनके साथ पंजाब के चीफ मिनिस्टर चरणजीत सिंह छन्नी और छत्तीसगढ़ से भूपेश बघेल गए थे। प्रियंका ने बाकि परिवार वालों से मिलने के लिए गुरुवार का दिन रखा है।
न्यूज़
Advertisment