Advertisment

प्रियंका गाँधी ने UP CM को लेटर लिखकर 5 टिप्स दीं

author-image
Swati Bundela
New Update

Advertisment

प्रियंका गाँधी के UP CM को दिए गए लेटर में क्या लिखा है ?



  • प्रियंका ने लेटर एकदम आम जनता और मिडिल क्लास को ध्यान में रखकर भेजा है।  इस में इन्होंने लिखा कि पब्लिक वेलफेयर के लिए सरकार पुष्टि करे कि कहीं प्राइवेट हॉस्पिटल में आम लोगों से ज्यादा पैसे तो नहीं लिए जा रहे हैं।  सभी लोग इन्फ्लेशन की चपेट में हैं और महंगी दवाइयां और ट्रीटमेंट सही नहीं है।

  • कोरोना की दूसरी लहर का असर लोगों पर बहुत बुरा पढ़ा है।  इस से लोग परेशान हैं और असहनीय दर्द में हैं क्योंकि सरकार ने तैयारी में कमी रखी।   अप्रैल मई के केस और हालात से साफ़ पता लगता है सरकार ने कोई भी तैयारी कर के नहीं रखी थी।

  • पेन्डेमिक के कारण कई लोगों की नौकरियां चली गयी हैं ऐसे में लोग बड़ी मुश्किल से अपने घर का खर्चा चला पा रहे हैं।  पैसे कम कमा रहे हैं और दवाइयां और सामान मेहेंगा होता जा रहा है।  इसके कारण मिडिल क्लास बहुत मुश्किल में है।

  •  कोरोना की फ़िलहाल भारत में दूसरी लहर उफान पर है। साइंटिस्ट और सरकार का कहना है कि कोरोना की दूसरी लहर जल्द ही आने वाली है। ये लहर काफी खतरनाक होगी और इस से बचने के लिए पहले से ही सतर्क रहने की आवश्यकता है। इसके लिए आप यही समझें कि हर रोज लॉकडाउन है और घरों से बाहर न निकलें।

  • सरकार ने कई साइंटिस्ट से सलाह मशोहरा किया और उसके बाद ये सामने आया है कि कोरोना की तीसरी लहर आना तय है और ये टाली नहीं जा सकती है। अभी तक यह तय नहीं हो पाया है कि ये आखिरी लहर कब और कैसे आएगी। ऐसे में शुरू से ही सावधानी बरतना जरुरी है।

न्यूज़ सोसाइटी
Advertisment