/hindi/media/post_banners/Pa3jcGNkxVkJHKjzFmV7.jpg)
राज कौशल के लिए पूजा - एक्टर मंदिरा बेदी के हस्बैंड राज कौशल को गए एक महीना हो गया है। आज मंदिरा अपने घर पर एक स्पेशल पूजा कर रही हैं और उनके बच्चे भी उनके साथ देखे जा सकते हैं। इस पूजा के ज़रिये यह बच्चे अपने पिता और मंदिरा अपना हस्बैंड को याद कर रहे हैं। मंदिरा का बेटा वीर और बेटी तारा भी शांति से पूजा में बैठे हुए हैं और बहुत उदास लग रहे हैं। मंदिरा ने इनके इंस्टाग्राम पर यह फोटो शेयर की है और इस में यह हवन करते हुए भी देखे जा सकते हैं और हाँथ जोड़कर मंदिरा बैठी हैं।
इस से पहले मंदिरा कब थी न्यूज़ में?
हाल में ही इनकी बेटी तारा काबर्थडे भी गया है। तारा जब 4 साल की थी तब मंदिरा और राज कौशल ने इसे अडॉप्ट किया था 2020 में और इसे पहला साल घर में पूरा हो चुका है। मंदिरा की बेटी इस साल 5 वर्ष की हो गई हैं। उन्होंने परिवार की एक तस्वीर भी शेयर की जिसमें वह, उनकी बेटी तारा बेटा वीर और लेट हस्बैंड राज कौशल की तस्वीर हैं।
उन्होंने इंस्टाग्राम के जरिए तस्वीर शेयर करने के साथ कैप्शन में लिखा कि “28 जुलाई! एक साल आज जब तुम हमारे जीवन में आई, प्यारी प्यारी तारा.. और इसलिए आज हम तुम्हारा जन्मदिन मनाएंगे. यह तुम्हारा 5 वां जन्मदिन है, मेरे बच्ची। मैं तुमसे बहुत प्यार करती हूँ #beginagain।” मंदिरा और राज कौशल ने पिछले साल ही तारा को गोद भी लिया था।
कई सेलेब्स के साथ ही फैंस ने भी कमेंट सेक्शन में मंदिरा की बेटी को जन्मदिन की बधाई दी। अभिनेत्री विद्या मालवड़े ने लिखा कि “ओह ..भगवान हमारी परी तारू और उसकी खूबसूरत माँ को आशीर्वाद दे..तुम्हें प्यार का समुंद्र भेज रही हूं मेरी एम।”
वही हंसिका मोटवानी ने कहा कि “हैप्पी बर्थडे तारा। भगवान भला करे।” मारिया गोरेट्टी ने कामना की “मैंडी आपके पास सबसे खूबसूरत दिल है, भगवान आपको हमेशा और हमेशा आशीर्वाद दें।”
/wp:tadv/classic-paragraph
wp:paragraph
/wp:paragraph