Advertisment

Menstrual Leave: पंजाब यूनिवर्सिटी ने लिया पीरियड के दौरान लड़कियों को छुट्टी देने का फैसला

पंजाब यूनिवर्सिटी ने अपने कैंपस में पढ़ने वाली छात्राओं को सहूलियत देने के लिए पीरियड के दौरान लीव देने का फैसला किया है। यूनिवर्सिटी की ओर से दी गई जानकारी के मुताबिक यह नियम आने वाले शैक्षणिक सत्र 2024-25 से लागू किया जाने वाला है।

author-image
Priya Singh
New Update
menstrual cups(Freepik).

(Image Credit : Freepik)

Punjab University Approves Menstrual Leave For Girl Students: पीरियड लीव एक बड़ा मुद्दा रहा है जहाँ कुछ लोगों का मानना रहा है कि पीरियड के दौरान लीव की आश्यकता नही है वहीं अक्सर कुछ जगहों पर इसे मान्य किया गया है। ऐसा ही एक फैसला लिया है पंजाब यूनिवर्सिटी ने। पंजाब यूनिवर्सिटी ने अपने कैंपस में पढ़ने वाली छात्राओं को सहूलियत देने के लिए पीरियड के दौरान लीव देने का फैसला किया है। यूनिवर्सिटी की ओर से दी गई जानकारी के मुताबिक यह नियम आने वाले शैक्षणिक सत्र 2024-25 से लागू किया जाने वाला है।

Advertisment

पंजाब यूनिवर्सिटी ने लिया पीरियड के दौरान लड़कियों को छुट्टी देने का फैसला

रिपोर्ट्स के मुताबिक पंजाब की चंडीगढ़ यूनिवर्सिटी ने अपने कैम्पस में पढ़ने वाली छात्राओं को राहत देने के लिए एक बड़ा फैसला लिया है। पंजाब में यह पहली बार होने जा रहा है जब कोई विश्वविद्यालय ने मेन्स्त्रुअल लीव की पहल की है। विश्वविद्यालय ने इस फैसले को लेकर सर्कुलर जारी करके इस नियम की जानकारी दी है लेकिन मेन्स्त्रुअल लीव के लिए विश्वविद्यालय ने कुछ शर्तें भी रखी हैं। 

पंजाब विश्विद्यालय के कुलपति ने नियमों और शर्तों के साथ आने वाले सत्र में छात्राओं को मेन्स्त्रुअल लीव दिए जाने की जानकारी दी है। लेकिन यह भी कहा गया है कि यह छुट्टी सिर्फ एक दिन की ही होगी। छुट्टी लेने के लिए छात्राओं को अपने विभाग में एक फार्म भरकर देना होगा। इसके बाद छात्राओं को छुट्टी की परमिसन मिल जाएगी। पीरियड सायकल के हिसाब से छात्राओं को महीने में एक दिन की छुट्टी मिल सकेगी। लेकिन छुट्टी लेने वाली छात्रा कम से कम 15 दिन पढ़ने आई हो ऐसी शर्त रखी गई है। नियमों के हिसाब से हर सेमेस्टर में कम से कम चार दिन की छुट्टी मिल सकेगी। 

Advertisment

एक ही दिन की मिलेगी छुट्टी

कहा गया है पीरियड के लिए लीव सिर्फ एक ही दिन की मिलेगी और वह भी आम शैक्षणिक दिनों के दौरान छुट्टी दी जाएगी। परीक्षा के दौरान इस छुट्टी के लिए नही अप्लाई किया जा सकेगा। छुट्टी अध्यक्ष या निदेशक द्वारा दी जाएगी। छुट्टी छात्रा को फार्म भरने के बाद ही दी जाएगी। इसके बाद छात्राओं की छुट्टियों की जांच भी की जाएगी और महीने में सिर्फ एक दिन की ही छुट्टी मिल सकेगी। 

पंजाब यूनिवर्सिटी से पहले ये यूनिवर्सिटी भी दे रही हैं पीरियड लीव

Advertisment

बता दें कि पंजाब यूनिवर्सिटी पहली ऐसी यूनिवर्सिटी नही है जो महिला छात्रों को पीरियड लीव दे रही है। ऐसा देश की कई अन्य यूनिवर्सिटी भी कर रही हैं। केरल की कोचीन यूनिवर्सिटी ऑफ साइंस एंड टेक्नोलॉजी देश की ऐसी पहली यूनिवर्सिटी है जिसने जनवरी 2023 में मेन्स्ट्रुअल लीव की शुरुआत कीथी। इसके साथ ही असम में गुवाहाटी यूनिवर्सिटी, असम की तेजपुर यूनिवर्सिटी और नालसर यूनिवर्सिटी और लॉ हैदराबाद भी पीरियड लीव देने की शुरुआत कर चुके हैं।

menstrual leave पंजाब यूनिवर्सिटी Punjab University Menstrual Leave For Girl Students: मेन्स्त्रुअल लीव
Advertisment