Punjab University Approves Menstrual Leave For Girl Students: पीरियड लीव एक बड़ा मुद्दा रहा है जहाँ कुछ लोगों का मानना रहा है कि पीरियड के दौरान लीव की आश्यकता नही है वहीं अक्सर कुछ जगहों पर इसे मान्य किया गया है। ऐसा ही एक फैसला लिया है पंजाब यूनिवर्सिटी ने। पंजाब यूनिवर्सिटी ने अपने कैंपस में पढ़ने वाली छात्राओं को सहूलियत देने के लिए पीरियड के दौरान लीव देने का फैसला किया है। यूनिवर्सिटी की ओर से दी गई जानकारी के मुताबिक यह नियम आने वाले शैक्षणिक सत्र 2024-25 से लागू किया जाने वाला है।
पंजाब यूनिवर्सिटी ने लिया पीरियड के दौरान लड़कियों को छुट्टी देने का फैसला
रिपोर्ट्स के मुताबिक पंजाब की चंडीगढ़ यूनिवर्सिटी ने अपने कैम्पस में पढ़ने वाली छात्राओं को राहत देने के लिए एक बड़ा फैसला लिया है। पंजाब में यह पहली बार होने जा रहा है जब कोई विश्वविद्यालय ने मेन्स्त्रुअल लीव की पहल की है। विश्वविद्यालय ने इस फैसले को लेकर सर्कुलर जारी करके इस नियम की जानकारी दी है लेकिन मेन्स्त्रुअल लीव के लिए विश्वविद्यालय ने कुछ शर्तें भी रखी हैं।
पंजाब विश्विद्यालय के कुलपति ने नियमों और शर्तों के साथ आने वाले सत्र में छात्राओं को मेन्स्त्रुअल लीव दिए जाने की जानकारी दी है। लेकिन यह भी कहा गया है कि यह छुट्टी सिर्फ एक दिन की ही होगी। छुट्टी लेने के लिए छात्राओं को अपने विभाग में एक फार्म भरकर देना होगा। इसके बाद छात्राओं को छुट्टी की परमिसन मिल जाएगी। पीरियड सायकल के हिसाब से छात्राओं को महीने में एक दिन की छुट्टी मिल सकेगी। लेकिन छुट्टी लेने वाली छात्रा कम से कम 15 दिन पढ़ने आई हो ऐसी शर्त रखी गई है। नियमों के हिसाब से हर सेमेस्टर में कम से कम चार दिन की छुट्टी मिल सकेगी।
एक ही दिन की मिलेगी छुट्टी
कहा गया है पीरियड के लिए लीव सिर्फ एक ही दिन की मिलेगी और वह भी आम शैक्षणिक दिनों के दौरान छुट्टी दी जाएगी। परीक्षा के दौरान इस छुट्टी के लिए नही अप्लाई किया जा सकेगा। छुट्टी अध्यक्ष या निदेशक द्वारा दी जाएगी। छुट्टी छात्रा को फार्म भरने के बाद ही दी जाएगी। इसके बाद छात्राओं की छुट्टियों की जांच भी की जाएगी और महीने में सिर्फ एक दिन की ही छुट्टी मिल सकेगी।
पंजाब यूनिवर्सिटी से पहले ये यूनिवर्सिटी भी दे रही हैं पीरियड लीव
बता दें कि पंजाब यूनिवर्सिटी पहली ऐसी यूनिवर्सिटी नही है जो महिला छात्रों को पीरियड लीव दे रही है। ऐसा देश की कई अन्य यूनिवर्सिटी भी कर रही हैं। केरल की कोचीन यूनिवर्सिटी ऑफ साइंस एंड टेक्नोलॉजी देश की ऐसी पहली यूनिवर्सिटी है जिसने जनवरी 2023 में मेन्स्ट्रुअल लीव की शुरुआत कीथी। इसके साथ ही असम में गुवाहाटी यूनिवर्सिटी, असम की तेजपुर यूनिवर्सिटी और नालसर यूनिवर्सिटी और लॉ हैदराबाद भी पीरियड लीव देने की शुरुआत कर चुके हैं।