Advertisment

Punjab Women News: सिवल अस्पताल में महिला ने फ़र्श पर बच्चे को जन्म दिया

author-image
Swati Bundela
New Update
women

एक बार फिर सेहत सेवाओं की विवस्था पर सवाल खड़े हो गए है। पंजाब के पठानकोट का मामला सामने आया है यहाँ पर महिला ने बच्चे को फ़र्श पर जन्म दिया है। बताया जा रहा है अस्पताल प्रशासन की तरफ़ से महिला को लेबर रूम में जाने की आज्ञा नहीं दी गई जिसके चलते उसने बच्चे को जन्म फ़र्श पर दे दिया। अस्पताल के लिए यह शर्म की बात है।

Advertisment

भाजपा नेता शहज़ाद पूनावाला ने ट्वीट की 

सोशल मीडिया पर इस घटना का एक वाइरल विडियो हो गया जिसको भाजपा नेता शहज़ाद पूनावाला ने ट्विटर पर साझा किया और लिखा, “पठानकोट के सिवल हॉस्पिटल में एक गरीब ने अपना बच्चा फ़र्श पर पैदा किया क्योंकि उसे लेबर रूम में जाने की एंट्री नहीं मिली।क्या यह है आप का वर्ल्ड क्लास हेल्थ मॉडल? पैसा प्रचार पर खर्च किया जा रहा है लेकिन गरीब भुगत रहे है1/n

एक और ट्वीट में पूनावाला ने कहा आप की शासन वाली दिल्ली में भी हालात अच्छे नहीं है।”दिल्ली में भी अच्छा नहीं है! मोहल्ला क्लिनिक्स का हो-हल्ला लेकिन वर्ल्ड क्लास अस्पताल कहाँ है?

Advertisment

डिप्टी कमिशनर हरबीर सिंह ने बयान दिया

पठानकोट डिप्टी कमिशनर हरबीर सिंह ने इस घटना पर अपना बयान दिया। उन्होंने कहा घटना के बारे में जानकारी सिवल सर्जन से ले ली गई है लेकिन वे उनके उतर से संतुष्ट नहीं है। इसके अलावा उन्होंने यह भी नोट किया महिला का संस्करण  अस्पताल के डॉक्टर से अलग था।

इसके आगे उन्होंने कहा, मैंने सिवल सर्जन से कांटैक्ट किया और इस घटना के बारे में जानकारी ली। मुझे उनके उत्तर पर संतुष्टि नहीं है।अगर वह औरत अस्पताल में दाखिल होती है तो यह अस्पताल की ज़िम्मेदारी बनती है कि उसका ख़याल रखे। मैंने पूछताछ के आदेश दे दिए है और दोषी के विरोध में करवाई की जाएगी।

Advertisment

गुरदासपुर के एमपी सनी देओल ने भी भगवंत मान को करवाई करने को कहा। रिपोर्ट में लिखा, मेरे हल्के के सरकारी अस्पतालों में ऐसे कार्यों के करने वाले लोगों को बुक किया जाए जो लोगों की ज़िंदगी के साथ खेलते है।

Women health maternal safety
Advertisment