Advertisment

Quotes By Gita Gopinath: इंटरनेशनल मॉनेटरी फंड के चीफ इकोनॉमिस्ट गीता गोपीनाथ के कोट्स

author-image
Swati Bundela
New Update


Advertisment

Quotes By Gita Gopinath: गीता गोपीनाथ, एक इंडियन-अमेरिकन हैं, जो 2019 से इंटरनेशनल मॉनेटरी फंड के चीफ इकोनॉमिस्ट हैं। गीता गोपीनाथ आईएमएफ के रिसर्च डिवीज़न की डायरेक्टर और फंड की इकनोमिक अडवाईसर हैं।

आईएमएफ चीफ गीता गोपीनाथ ने एनडीटीवी से ओमिक्रॉन खतरे के बीच महामारी, वैक्सीन असमानता और भारत की इकनोमिक चैलेंजेस और ऑप्पोरटुनिटीज़ पर बात की। उन्होंने सरकार को संदेश भी दिया।

Quotes By Gita Gopinath: गीता गोपीनाथ के टॉप 10 कोट्स-

Advertisment

1. '' वैक्सीनशन वॉर की तरह किए जाने की आवश्यकता है... ओमाइक्रोन आने के बावजूद भी, आपको वैक्सीन से कुछ सुरक्षा मिलती है। ''

2. '' एक बड़ा अंतर है, कि भारत अभी कहाँ होता अगर पान्डेमिक नहीं होता तो। साफ-साफ बात करने की आवश्यकता है, कि फिस्कल और मोनेटरी स्ट्रक्चर से कैसे निपटा जाएगा। ''

3. '' भारत को यह सुनिश्चित करने की जरूरत है, कि हेल्थ, शिक्षा, इंफ्रास्ट्रक्चर और क्लाइमेट चेंजेस पर पर्याप्त खर्चा हो। ''

Advertisment

4. '' प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के साथ मेरी शानदार मुलाकात हुई। हमने क्लाइमेट चेंजेस जैसे कई चीज़ो पर बात हुई। ''

5. ''यह एक चल्लेंजिंग यात्रा रही है। मैं बहुत काम करने वाली हूं ... मैं रात भर जागने के बारे में शिकायत नहीं करती हूं।''

6. ''भारत की इकनोमिक रिकवरी अभी पूरी नहीं हुई है। यह भारत जैसे डेवलपिंग देशों के लिए चल्लेंजिंग समय है।''

Advertisment

7. "यह महत्वपूर्ण है, कि वैक्सीन पर बैन न लगाया जाए। वैक्सीन डिलीवरी की सबसे ज्यादा आवश्यकता है।"

8. "बूस्टर सप्लीमेंट की बड़ी मांग है, लो-इनकम वाले देशों को कम सप्लाई हो सकती है।"

9. "हम ओमाइक्रोन पर डेवलपमेंट का बारीकी से जाँच कर रहे हैं। हम अभी भी यह निर्धारित कर रहे हैं, कि यह इन्फेक्शन कितना गंभीर होने वाला है।"

Advertisment

10. ''भारत में बहुत टैलेंट है। भारत में मुझे जो शिक्षा मिली उसके लिए मैं आभारी हूं।"


न्यूज़
Advertisment