Radhe Shyam Film Release Date: पूजा हेगड़े और प्रभास की फिल्म "राधे श्याम" की रिलीज़ डेट हुई फाइनल

author-image
Swati Bundela
New Update


Radhe Shyam Film Release Date: कोरोना के वक़्त सभी फिल्म मेकर्स अभी रिलीज़ डेट को लेकर बहुत कंफ्यूस थे लेकिन अभी सब जल्दी जल्दी अपनी फिल्म की रिलीज़ डेट आउट करते जा रहे हैं। एक्ट्रेस पूजा हेगड़े और प्रभास भी एक साथ नयी फिल्म लेकर आए हैं। इस फिल्म का नाम है "राधे श्याम"। यह फिल्म कृष्णा कुमार द्वारा डिरेक्टेड है और यह फरवरी में ही रिलीज़ होने वाली थी लेकिन अब इसकी दूसरी रिलीज़ डेट फाइनल कर दी गयी है।

राधे श्याम फिल्म की रिलीज़ डेट क्या है?

Advertisment

एक्टर प्रभास ने पोस्ट करते हुए लिखा “11.03.2022. I’ll see you,” इसके साथ इन्होंने फिल्म का पोस्टर भी शेयर किया। ऐसी ही सेम पोस्ट पूजा हेगड़े ने भी की। एक्टर ने लिखा कि प्यार और भाग्य की सबसे बड़ी लड़ाई देखने के लिए तैयार हो जाये। यह फिल्म थिएटर में ही रिलीज़ की जाएगी पूरी इंडिया में 11 मार्च को।

राधे श्याम फिल्म की कास्ट में कौन कौन है?

राधे श्याम फिल्म में मुख्य किरदार में पूजा हेगड़े और प्रभास हैं। इसके अलावा फिल्म में भाग्यश्री, कृष्नाम राजू, सचिन खेड़कर और प्रियदर्शिनी भी हैं। यह फिल्म 1970's के वक़्त में यूरोप के बैकग्राउंड में शूट की गयी है। यह फिल्म हिंदी और तेलुगु दोनों भाषाओँ में रिलीज़ की जाएगी। यह फिल्म जैसे की नाम से थोड़ी समझ आ रही है राधा और कृष्णा की लव स्टोरी पर आधारित हो सकती है। 

पूजा हेगड़े इसके अलावा रणवीर सिंह के साथ सर्कस फिल्म में भी दिखी थी। यह फिल्म रोहित शेट्टी द्वारा डिरेक्टेड थी और इस फिल्म में जैकलीन फर्नॅंडेज़ और वरुण शर्मा भी थे।

Advertisment

जैसे ही अब थिएटर खुल रहे हैं कई सारी फिल्में रिलीज़ होने के लिए तैयार हो चुकी हैं। कार्तिक आर्यन और तब्बू की फिल्म भूल भुलैया भी जल्द ही रिलीज़ होने वाली है और इसकी रिलीज़ डेट शायद मई में होगी। इसके अलावा राजामौली की RRR फिल्म मार्च 25 को सभी जगह सिनेमा में रिलीज़ कर दी जाएगी।


न्यूज़ एंटरटेनमेंट