Advertisment

मिलिए एस डी पब्लिक स्कूल के लड़कियों के रिधमिक योग ग्रुप से

author-image
Swati Bundela
New Update

Advertisment

योग हमारी सेहत के लिए बहुत अच्छा होता है और इसके ढेरों फायदे है । यह बच्चियां बहुत ही लम्बे समय से योग कर रही है और इनके अनुसार योग से इनके जीवन में बहुत से सकारात्मक बदलाव आये है । इनकी पढ़ाई में एकाग्रता बढ़ी है , ये शारीरिक और मानसिक रूप से आपसे और हम से कई गुना ज़्यादा फिट है । इन लड़कियों का कहना है की योग ने इनके जीवन  में एक नयी पहचान बनाई है ।

Advertisment
publive-image

इन लड़कियों ने ज़ोनल, स्टेट और नेशनल लेवल पर कई प्रतियोगिताएं जीती है । सुबह से शाम हो जायेगी पर योग के क्षेत्र में हासिल की गई इनकी उपलब्धियाँ  ख़त्म नहीं होंगी ।

Advertisment

एस डी पब्लिक स्कूल के योग गुरु श्री हेमंत शर्मा जी का कहना है की उन्होंने रिधमिक योग तकरीबन 17 लड़कियों को सिखाना शुरू किया था और आज तकरीबन उनके पास 100 लड़कियाँ है जो योग सीख रही है और अलग - अलग लेवल्स पर कम्पीटीशन्स में जाकर अपने टैलेंट के दम पर अपनी पहचान बनाएं ।

रिधमिक योग के ग्रुप में 8 साल से लेकर 16  साल की आयु तक की लड़कियाँ रिधमिक योग करती है ।उनकी इस उपलब्धि पर एस डी पब्लिक स्कूल की प्रधानाचार्या को भी इन लड़कियों के अद्भुत टैलेंट और उपलब्धियों पर गर्व है।

Advertisment

एस डी पब्लिक स्कूल की एक छात्रा, देवांशी जो 8 साल से रिधमिक योग सीख रही है उनका कहना है की " योग अपने आपको स्वस्थ रखने का नेचुरल तरीका है , अपने आपको दवाइयों के खतरनाक साइड -इफ़ेक्ट से बचाने के लिए हमे योग को अपनाना चाहिए.
इंस्पिरेशन
Advertisment