Raj Kundra Case Update: पॉर्नोग्राफी मामले में आरोपी राज कुंद्रा को 27 जुलाई तक पुलिस हिरासत में भेजा गया

author-image
Swati Bundela
New Update


ANI के मुताबिक़ आज मुंबई पुलिस ने कोर्ट को बताया कि संदेह है कि पोर्नोग्राफी से कमाए गए पैसे का इस्तेमाल ऑनलाइन सट्टेबाजी के लिए किया गया था। यही कारण है कि राज कुंद्रा के यस बैंक खाते और यूनाइटेड बैंक ऑफ अफ्रीका खाते के बीच लेनदेन की जांच की जानी चाहिए। जब पुलिस उन्हें कोर्ट में सुनवाई के लिए ले जा रही थी तब राज कुंद्रा ने हाथ जोड़कर पापराज़ी का अभिवादन किया। शिल्पा शेट्टी के पति राज कुंद्रा की पुलिस हिरासत आज खत्म होने वाली थी, लेकिन अब उन्हें 27 जुलाई तक जेल में रहना होगा।
अपनी गिरफ्तारी को 'अवैध' करार देते हुए राज कुंद्रा ने अब हाई कोर्ट का रुख किया है।
Advertisment

https://twitter.com/ANI/status/1418486642495541255?s=20

हस्बैंड राज कुंद्रा के अरेस्ट के बाद शिल्पा शेट्टी का पहला पोस्ट :


पति के अरेस्ट के बाद से ही शिल्पा का अभी तक कोई स्टेटमेंट नहीं आया है लेकिन हाल में ही शिल्पा ने अपने इंस्टाग्राम पर एक स्टोरी पोस्ट की है। शिल्पा की इंस्टाग्राम स्टोरी में उन्होंने एक बुक का लिखा हुआ मोटिवेशनल पैराग्राफ डाला। इस में लिखा है कि मुश्किल वक़्त में कैसे स्ट्रांग बनना है और कैसे इन से लड़ना है। कैसे चैलेंजेस से पहले लड़ा है और आगे भी लड़ना है। इस में लिखा था कि फ़िलहाल हम जहाँ हैं बस वहीं रहने की जरुरत है और घबराने की जरुरत नहीं है बल्कि अवेयर हों कि क्या हों रहा है, कैसे हों रहा है।

आपको बता दे कि राज कुंद्रा पर आईटी अधिनियम की संबंधित धाराओं और महिलाओं के अश्लील प्रतिनिधित्व (निषेध) अधिनियम के अलावा आईपीसी की धारा 420 (धोखाधड़ी), 34 (सामान्य इरादा), 292 और 293 (अश्लील और अश्लील विज्ञापनों और प्रदर्शन से संबंधित) के तहत मामला दर्ज किया गया है।