Raj Kundra Pornography Case Update : राज कुंद्रा पोर्न केस से जुडी जरुरी बातें, आज होगी जमानत के लिए सुनवाई

author-image
Swati Bundela
New Update


Raj Kundra Pornography Case Update - एक्ट्रेस शिल्पा शेट्टी के हस्बैंड राज कुंद्रा को इललीगल तरीके से पोर्न बनाने और अपलोड करने के लिए 20 जुलाई को गिरफ्तार किया गया था। तब से यह बैल के लिए कोशिश कर रहे हैं लेकिन यह टलती जा रही है। पिछली बार इनकी जमानत पर सुनवाई 20 अगस्त तक के लिए टाल दी गयी है। इनको कोर्ट द्वारा एक हफ्ते ही अंतरिम जमानत दी गयी और अगली सुनवाई आज यानि 25 अगस्त की रखी गयी थी।

Advertisment

पिछली बार बेल की सुनवाई के वक़्त मुंबई पुलिस ने कहा कि अगर इनको बेल दी जाती है तो वो बाहर जाकर फिर से यही काम करेंगे। राज कुंद्रा की बेल दो बार रिजेक्ट कर दी गयी थी और 20 जुलाई से 20 अगस्त तक के लिए टाल दी गयी थी।

राज कुंद्रा के साथ इस में और लोग भी निकल कर सामने आये हैं जैसे कि गहना वशिष्ठ और इनके ऊपर कई लोगों ने फाॅर्स करके पोर्न बनाने के आरोप भी लगाएं हैं। जैसे ही यह मामला सामने आया शिल्पा ने विआन इंडस्ट्रीज के डायरेक्टर के पोस्ट से रिजाइन कर दिया था।

गहना वशिष्ठ को राज कुंद्रा केस को लेकर दोषी पाया गया था। इनके साथ तीन और प्रोडूसर को भी अरेस्ट किया गया था और इनके ऊपर इल्जाम है कि इन्होंने अश्लील वीडियोस बनाकर एक एप के लिए अपलोड की हैं।

Advertisment

इस केस के मुख्या आरोपी राज कुंद्रा हैं और इनको 19 जुलाई को अरेस्ट कर लिया गया था। मुंबई कोर्ट ने गहना वशिष्ठ को अग्रिम जमानत देने से मना कर दिया है।

शिल्पा शेट्टी (Shilpa Shetty) के पति राज कुंद्रा की गिरफ्तारी के बाद से एक्ट्रेस ने बिजनेसमैन का बचाव करते हुए कई बयान दिए। 3 अगस्त को मुंबई की एक सत्र अदालत ने अभिनेत्री गहना वशिष्ठ को उनके खिलाफ दायर एक पोर्नोग्राफी मामले में अंतरिम राहत देने से इनकार कर दिया।

पुलिस के अनुसार, राज कुंद्रा ब्रिटेन स्थित केनरिन लिमिटेड के संचालन में शामिल था, जो कथित तौर पर हॉटशॉट्स के पीछे की कंपनी है, अपने मुंबई कार्यालय वियान इंडस्ट्रीज से।

न्यूज़