Advertisment

Rajasthan News: दुल्हन का एक्सीडेंट होने के बाद राजस्थान के कपल ने अस्पताल में की शादी

रविवार को राजस्थान के कोटा जिले के एक अस्पताल में मधु और पंकज राठौर नाम के जोड़े की शादी संपन्न हुई। जानें ख़बर के बारे में अधिक जानकारी इस ब्लॉग में-

author-image
Vaishali Garg
New Update
Rajasthan Couple Marry At Hospital

Rajasthan Couple Marry At Hospital: क्या आपको विवाह फिल्म याद है? उस फिल्म में पूनम का एक्सीडेंट हो जाने के कारण पूनम और उसके पार्टनर प्रेम ने अस्पताल में शादी की थी। बहुत से लोगों की ऐसी घटनाएं सिर्फ फिल्मों में ही अच्छी लगती हैं लेकिन हम आपको बता दें राजस्थान में हाल ही में एक ऐसी ही घटना घटी। रविवार को राजस्थान के कोटा जिले के एक अस्पताल में मधु और पंकज राठौर नाम के जोड़े की शादी संपन्न हुई। शादी की बारात जोरों पर चल रही थी, चित्तौड़गढ़ जिले के रावतभाटा की दुल्हन मधु राठौर 15 सीढ़ियों से गिर गई थी, जिससे उसकी शादी के दिन उसके दोनों हाथों और पैरों में कई फ्रैक्चर हो गए थे। हादसे में उसके सिर में भी चोट आई है। उसे तुरंत इलाज के लिए कोटा के एमबीएस अस्पताल ले जाया गया।

Advertisment

सूत्रों के मुताबिक़ वह दुल्हन विवाह स्थल के लिए निकलने की तैयारी कर रही थी तभी वह सीढ़ियों से फिसल कर गिर गई और गंभीर रूप से घायल हो गई।

Rajasthan News: दुल्हन का एक्सीडेंट होने के बाद राजस्थान के कपल ने अस्पताल में की शादी

इस हादसे के बाद दूल्हे के पिता शिवलाल राठौर और दुल्हन के भाई समेत दोनों परिवारों ने शादी को लेकर चर्चा की। रामगंजमंडी के भावपुरा निवासी दूल्हे पंकज राठौड़ ने अस्पताल में मधु से शादी करने की अपनी इच्छा जताई। घरवालों ने इस पर चर्चा की और तय किया कि शादी अस्पताल में ही होगी। पंकज के साले कोटा निवासी राकेश राठौर ने एक झोपड़ी में कमरा बुक कर सजाया था। वहां शादी की रस्में निभाई गईं और आपको बता दें की दूल्हा खुद व्हीलचेयर पर दुल्हन को वार्ड से मंडप तक ले गया।

Advertisment

एक ट्रेडिशनल शादी की सभी रस्में, जिसमें माला की रस्म, मंगलसूत्र, सिंदूर की रस्म आदि शामिल हुई। हालांकि, दुल्हन के चलने-फिरने में असमर्थ होने के कारण अग्नि के सात फेरे नहीं लगाए जा सके।

बता दें की शादी दोनों पक्षों के करीबी परिवार के सदस्यों की उपस्थिति में संपन्न हुई। अब मधु के हॉस्पिटल से डिस्चार्ज होने तक दूल्हे और दुल्हन दोनों के परिवार वाले उसकी देखभाल करेंगे। शादी के बाद, डॉक्टरों ने परिवार को सूचित किया कि मधु को छुट्टी मिलने से पहले कुछ दिन और अस्पताल में रहना होगा।

शादी की तस्वीर में मधु दुल्हन के लिबास में नजर आ रही थीं। मधु के हाथों पर प्लास्टर चढ़ा हुआ था और उसने सर्वाइकल कॉलर स्ट्रैप पहनी हुई थी। फिर भी वह खुशी से झूमती नजर आई। दूल्हा और पूरा परिवार खुशियां बिखेरता नजर आया।

Hospital Rajasthan Rajasthan Couple Marry At Hospital couple Marry विवाह
Advertisment