Advertisment

राजस्थान में न्याय के लिए अदालत पहुंची पीड़िता से जज ने कहा "कपड़े उतारो चोटें देखनी हैं"

राजस्थान से एक चौंका देने वाली खबर सामने आई है। खबरों के मुताबिक रेप पीड़िता लड़की न्याय के लिए मजिस्ट्रेट ऑफिस पहुंची थी। जिससे पूछताछ के बाद मजिस्ट्रेट ने कहा कपड़े उतारो तुम्हारे शरीर पर लगी चोटें देखनी हैं। पुलिस मामला दर्ज कर जांच कर रही है।

author-image
Priya Singh
New Update
Rape Victim

(Image Credit: medicaldialogues)

Rajasthan Magistrate Asks Rape Victim To Take Off Her Clothes Case Registered: राजस्थान से एक बहुत ही हैरान करने वाली खबर आई है। राजस्थान के करौली जिले के मजिस्ट्रेट ने एक महिला रेप पीड़िता से कपड़े उतार कर शरीर के जख्म दिखाने की बात कही। इस मामले की जानकारी मिलने के बाद पुलिस ने मजिस्ट्रेट के खिलाफ मामला दर्ज किया है और जांच की जा रही है। जानकारी के मुताबिक रेप पीड़िता ने फल थाने में केस दर्ज कराया था जिसके बाद वह पूछताछ के लिए मजिस्ट्रेट के ऑफिस पहुंची थी।

Advertisment

राजस्थान में न्याय के लिए अदालत पहुंची पीड़िता से जज ने कहा "कपड़े उतारो चोटें देखनी हैं"

बयान देने के बाद 18 साल की पीड़िता को मजिस्ट्रेट ने कपड़े उतारने के लिए कहा। पीड़िता बात मानने से इनकार करते हुए वहां से चली गई और थाने पहुंच गई। उसने मजिस्ट्रेट के खिलाफ शिकायत दर्ज की, जिसके बाद पुलिस को जांच शुरू की।

बयान देने गई थी कोर्ट

Advertisment

खबरों के मुताबिक, 18 साल की पीड़िता के साथ 19 मार्च को कुछ युवकों ने सामूहिक दुष्कर्म किया था। न्याय की मांग करते हुए उसने अदालत का रुख किया। कोर्ट के आदेश के बाद पुलिस ने मामला दर्ज कर 27 मार्च को हिंडन सिटी थाने में पीड़िता का मेडिकल परीक्षण कराया। 30 मार्च को पीड़िता अपना बयान देने के लिए मजिस्ट्रेट के सामने पेश हुई। इसके बाद पुलिस में मजिस्ट्रेट के खिलाफ शिकायत दर्ज की गई।

पीड़िता ने कपड़े उतारने से किया इंकार

पुलिस को दी अपनी शिकायत में पीड़िता ने आरोप लगाया कि अदालत में बयान दर्ज कराने के बाद मजिस्ट्रेट ने उसे रोका और कपड़े उतारने को कहा। मजिस्ट्रेट ने कहा, "कपड़े उतारो, मुझे तुम्हारे शरीर पर घाव देखने हैं।" पीड़िता ने बात मानने से इनकार कर दिया और मजिस्ट्रेट को न्याय का सबक सिखाने के लिए पुलिस में शिकायत दर्ज कराई। उसने कहा कि वह नहीं चाहती थी कि मजिस्ट्रेट किसी अन्य पीड़िता से भी यही बात कहे। मजिस्ट्रेट को दंडित किया जाना चाहिए ताकि कोई भी इस तरह के विचार रखने की हिम्मत न करे।

पुलिस शिकायत की जांच कर रही है

हिंडन सिटी के सीईओ गिरिधर सिंह ने एक इंटरव्यू में बताया कि महिला उत्पीड़न के मामले में केस दर्ज कर लिया गया है। मामले की जांच एससीएसएसटी सेल प्रभारी मीना मीणा कर रही हैं। पीड़िता के बयान के बाद धारा 164 के तहत मामला दर्ज किया गया। इसके बाद ही अधिक जानकारी सामने आएगी।

Rape Victim राजस्थान Rajasthan Magistrate Take Off Her Clothes Case Registered
Advertisment