हमारे देश के पॉलिटिशियन इनकी ख़राब सोच दिखाने का कोई मौका नहीं छोड़ते हैं। राजस्थान के मिनिस्टर राजेंद्र सिंह गुढ़ा ने सोचा नहीं होगा कि इनको इनके कैटरीना कैफ जैसे गालों के कमेंट को लेकर इतना फेम मिलेगा। इन्होंने ऐसा क्यों कहा यह तो नहीं पता लेकिन इन्होंने ऐसा खुले आम चिल्ला कर पूरा जनता के सामने कहा है।
Rajasthan Minister Viral Video: राजस्थान के मिनिस्टर ने रोड को एक्ट्रेस कैटरीना के गालों से कम्पेयर किया, वीडियो हुई वायरल
1. इससे पहले एक बार बिहार के चीफ मिनिस्टर लालू प्रसाद यादव ने भी हेमा मालिनी को के गालों को लेकर ऐसा ही कुछ कहा था। इस तरीके से बीच सभा में ऐसी नीची बातें कर महिलाओं का अपमान होना एक गलत सन्देश देता है।
2. राजेंद्र सिंह अभी अभी मिनिस्टर बने हैं और रैली के दौराब इन्होंने उदयपुरवाटी में ऐसा कहा। इन्होंने एक सभा में भाषण देते वक़्त हाल में ही कहा है कि सड़कें कैटरीना कैफ के गालों जैसी बनना चाहिए।
3. मिनिस्टर राजेंद्र सिंह 53 साल के हैं और 2019 से यह राजस्थान की लेजिस्लेटिव असेंबली में हैं।
4. इससे पहले यह कांग्रेस गवर्नमेंट के अंडर में टूरिज्म मिनिस्टर थे और अब यह राजस्थान के मिनिस्टर हैं। हमारे देश में इस तरीके बेस्वाद कमेंट बाज़ी करना एक आम बात हो गयी है। इसके बाद यह माफ़ी मांग लेते हैं जब मैटर बड़ जाता है और फिर अपने काम में लग जाते हैं।
5. इस वायरल वीडियो में गांव के लोग शिकायत कर रहे हैं कि सड़कों की दुर्दशा बहुत ख़राब है। तब यह कहते हैं कि मेरी कोंस्टीटूएंसी में सड़कें एकदम एक्ट्रेस कैटरीना कैफ के गालों जैसी बनना चाहिए।
https://twitter.com/ANI/status/1463438812156030976?ref_src=twsrc%5Etfw%7Ctwcamp%5Etweetembed%7Ctwterm%5E1463438812156030976%7Ctwgr%5E%7Ctwcon%5Es1_&ref_url=https%3A%2F%2Fwww.shethepeople.tv%2Fnews%2Fkatrina-kaif-cheeks-rajendra-singh-gudha%2F
6. इस तरीके के जब शब्द महिलाओं के लिए कहे जाते हैं तो उनसे साफ़ समझ आता है कि हमारे समाज में कितना लिंगभेद है ।
7. इससे पहले भारतीय जनता पार्टी के लीडर तथागता रॉय ने भी ट्विटर पर कुछ कमेंट किया था जिसके कारण से इनके खिलाफ FIR दर्ज हो गयी थी।
8. इन्होंने कहा था कि “किसी भी पार्टी में चाहे वो बीजेपी हो दो तरीके के लोग होते हैं। एक जो कुछ लडने आते हैं जैसे दिमाग और मेहनत और एक जो कुछ लेने आते हैं जैसे पावर, पैसा और महिला।”