Advertisment

Rajasthan News: राजस्थान सरकार की तरफ से महिलाओं को फ्री स्मार्टफोन

author-image
New Update
Rajasthan News

महिलाओं के लिए सरकारें बहुत सी स्कीम लाती रहती है कभी उनको कोई सरकार महीने में 1000  रूपिया  देने के लिए कहटी है कभी कोई सरकार कोई वादा करती है। राजस्थान की सरकार ने भी चिरंजीवी परिवार की 1.35 महिला मुखिया को स्मार्ट्फ़ोन इंटर्नेट के साथ फ़्री में देने का वादा किया है। सरकार यह मोबाइल फ़ोन मुख्य मंत्री डिजिटल सेवा (MDSY) के तहत औरतों को देंगी।

Advertisment

Rajasthan News: महिलाओं के लिए राजस्थान सरकार की तरफ़ से स्मार्ट्फ़ोन फ़्री 

सरकार की एजेंसी राजकॉप ने इसके लिए तैयारी शुरू कर दी है। टेक्निकल बिड के बाद आगली प्रक्रिया शुरू की जाएँगी। शिक्षा मंत्री बीडी कालरा जो कि इन्फ़र्मेशन और टेक्नॉलजी पॉर्ट्फ़ोलीओ देख रहे है  उन्होंने मुख्य मंत्री अशोक की तरफ़ से क्या 2300 करोड़ सप्लीमेंट्री बजट की डिमांड को मंगलवार को सदन में प्रवानगी दे दी गई है।

इसके लिए सरकार की और से  तीन साल की स्कीम के लिए 12000 का बजट तय किया गया है। जिसके लिए 1200 करोड़ बजट के लिए दे दिया है पहले फ़ेज़ की पूरी प्रक्रिया के लिए लागत 3500 करोड़ है। उमीद है कि फ़ोन मिलने की शुरुआत  जलद शुरू हो सकती है।

Advertisment

स्मार्ट्फ़ोन के फ़ीचर्ज़

मोबाइल टच स्क्रीन और मल्टी मीडिया होगा जिसकी स्क्रीन 5.8 इंच की होगी और इसकी रेजोल्युशन एचडी होगी।इसके साथ ही 8 मेगपिक्सल का पीछे का कैमरा और आगे का कैमरा 5 मेगपिक्सल का होगा। फ़ोन की बैटरी लाइफ़ भी अच्छी होगी जो कि 38 घंटें तक साथ देगी।

ज़रूरी डॉक्युमेंट

Advertisment

स्मार्ट्फ़ोन लेने के लिए आपको जो डॉक्युमेंटस चाहिए। महिला मुखिया का आधार कार्ड चाहिए इसके साथ जन आधार कार्ड, चिरंजीवी योजना कार्ड, एसएसओ आईडी और राशन कार्ड है।

सीएम गहलोत ने की थी घोषणा 

गौरतलब है कि मुख्‍यमंत्री अशोक गहलोत ने इस साल के बजट में मुख्यमंत्री डिजिटल सेवा योजना की घोषणा की थी।  इसके तहत राज्‍य में 1.35 करोड़ चिरंजीवी परिवारों की महिला मुखिया को तीन साल की इंटरनेट कनेक्टिविटी के साथ स्मार्ट फोन दिया जाना है। फोन में 3 साल तक इंटरनेट के अलावा वाइस कॉल और एसएमएस की सुविधा होगी। 

Government Schemes for Women free smartphone women's scheme Rajasthan News
Advertisment