Rajasthan Viral Video: राजस्थान पुलिस और महिला कांस्टेबल का एक और वीडियो हुआ वायरल

author-image
Swati Bundela
New Update

Advertisment

Rajasthan Viral Video राजस्थान वायरल वीडियो में क्या था?


जैसे ही यह वीडियो वायरल हुआ था पुलिस और महिला कांस्टेबल को ससपेंड कर दिया गया था और कल 10 सितम्बर को हीरालाल सैनी जो कि वीडियो में मौजूद अजमेर में पोस्टेड पुलिस का नाम है इनको गिरफ्तार कर लिया गया था। पहले जो वीडियो इनकी वायरल हुई थी वो 2 मिनट और 38 सेकंड की थी और यह 2 मिनट 53 सेकंड की है। इस वीडियो में महिला कांस्टेबल नग्न है और पुलिस के साथ अश्लील हरकते करते नज़र आ रही हैं वो भी बच्चे के सामने। Rajasthan Viral Video
Advertisment

हीरालाल सैनी अजमेर में पोस्टेड पुलिस अफसर के पद पर थे। गुरुवार को उनका एक महिला कांस्टेबल के साथ अश्लील वीडियो ऑनलाइन वायरल हुआ था। वीडियो में उन दोनों के अलावा अफसर का माइनर बेटा भी नज़र आ रहा था। बेटा भी स्विमिंग पूल में मौजूद था और वह महिला को अश्लील तरीके से छू रहा था। इतना ही नहीं पुलिस ने बताया कि महिला ने बेटे को लिप किस भी किया था यह माइनर के खिलाफ भी केस कन्फर्म करता है। वीडियो वायरल होने के बाद महिला कांस्टेबल के पति ने उसके और अपनी पत्नी के खिलाफ केस दर्ज किया है।
Advertisment

महिला कांस्टेबल के खिलाफ किसने केस दर्ज कराया है?


महिला के पति ने कम्प्लेन फाइल की जिससे उसने 2001 में शादी की थी और उसके बाद राजस्थान पुलिस में कांस्टेबल की जॉब महिला को 2008 में मिली थी। महिला का भी एक खुदका 6 साल का बेटा भी है और उसने ऐसी हरकत की है। इस मामले में पुलिस कार्यवाही चालू कर दी गयी है और महिला के पति ने यह भी कहा कि यह वीडियो सभी जगह वायरल हो चुकी है और इनके रिलेटिव्स और जान पहचान के सभी लोग देख भी चुके हैं।
न्यूज़