कॉमेडियन और एक्टर राजू श्रीवास्तव को बुधवार 10 अगस्त को जिम में वर्कआउट के दौरान हार्ट अटैक आ गया। इसके बाद तुरंत उन्हें नई दिल्ली एम्स में भर्ती किया गया। राजू की एमआरआई रिपोर्ट के मुताबिक दिमाग के निचले हिस्से को कम नुकसान हुआ है। हाल की अपडेट्स के मुताबिक, राजू श्रीवास्तव के ब्रेन ने रेस्पॉन्ड करना बंद कर दिया है। हाल ही में उन्हें लेकर ये खबर आई थी कि उनके ब्रेन ने काम करना बंद कर दिया है। उनके हार्ट में प्रॉब्लम है और सब भगवान भरोसे है। उनके डॉक्टर्स का कहना है कि हमने उनको इंजेक्शन दिया था जिसकी वजह से ब्रेन में सूजन आई है।
Raju Srivastava News: ब्रेन डेड नहीं हैं राजू, लेकिन हालत काफी नाजुक
कॉमेडियन राजू श्रीवास्तव की सेहत को लेकर रोजाना नई जानकारी सामने आ रही है। हाल ही में उन्हें लेकर ये खबर आई थी कि उनके ब्रेन ने काम करना बंद कर दिया है। उनके हार्ट में प्रॉब्लम है और सब भगवान भरोसे है। उनके डॉक्टर्स का कहना है कि हमने उनको इंजेक्शन दिया था जिसकी वजह से ब्रेन में सूजन आई है।
राजू श्रीवास्तव के मैनेजर का बयान
राजेश शर्मा ने हाल ही में बताया कि राजू श्रीवास्तव की हालत कल के मुकाबले में आज बेहतर हैं। उन्होंने कहा कि राजू श्रीवास्तव के सभी ऑर्गन ठीक तरह से काम कर रहे हैं और चीजें स्टेबल हैं। उनके मुताबिक कल यानी गुरुवार को उनकी हालत परेशान करने वाली थी और उनके ब्रेन में सूजन थी। सूजन अब ब्रेन में नही है। इसके साथ ही राजेश ने बताया कि वो ब्रेन डेड नहीं हैं। वो कोमा की स्थिति में हैं। उनके सभी ऑर्गन काम कर रहे हैं। वो ठीक हैं। नए डॉक्टर उनका ट्रीटमेंट करेंगे और आगे उनके बेहतर होने की उम्मीद है।'
पत्नी हुई भावुक, कहा- "राजू जरूर लौटेंगे"
राजू श्रीवास्तव की पत्नी ने मीडिया से बात करते हुए कहा कि उनकी हालत स्थिर बनी हुई है और डॉक्टर पूरी कोशिश कर रहे हैं कि वो जल्द स्वस्थ हो जाएं। उन्होंने कहा, 'हमें भरोसा है कि राजू जरूर लौटेंगे, क्योंकि वो एक योद्धा हैं और इस लड़ाई को जरूर जीतेंगे। वह सभी का मनोंरंजन करने के लिए लौटेंगे ये मेरा आपसे वादा है।' डॉक्टरों की टीम में बदलाव किया गया है। उन्हें पहले डॉक्टर अचल श्रीवास्तव देख रहे थे लेकिन अब डॉक्टर बदले गए हैं। उन्होंने इलाज में कुछ बदलाव किया है जिससे फायदा हुआ है। चीजें बेहतर हुई हैं।