Advertisment

Rajya Sabha MP Phangnon Konyak: नागालैंड की पहली महिला जो राज्य सभी में पहुंची

author-image
Swati Bundela
New Update


Advertisment

Phangnon Konyak भारतीय महिला मोर्चा नागालैंड की प्रेसिडेंट है और कोहिमा नागालैंड क्षेत्र में रहती है। उन्होंने अपनी स्कूलिंग होली क्रॉस सीनियर सेकेंडरी स्कूल दीमापुर से की है और यूनिवर्सिटी ऑफ़ दिल्ली से डिग्री प्राप्त की है।

निर्मला सीतारमण ने ट्विटर पर फांगन को बधाई देते हुए कहा- "Glad To Know Smt. @Phangnon Is Selected By @BJP4India As A Candidate For The Biennial Election To The Rajya Sabha. Currently, She Is The President, Of State Mahila Morcha, @BJP4Nagaland. Wishing The Very Best To Smt. @phangnon ”

अब उम्मीद है कि ऐसे ही महिलाएं पॉलिटिक्स में भागीदारी देंगी, खासतौर पर नॉर्थईस्टर्न राज्यों से अधिक महिलाओं की पॉलिटिक्स में प्रतिनिधित्व करने की पहल होगी और आने वाले दिनों में राजनीति में अधिक महिलाओं का प्रतिनिधित्व किया जाता है। फॉर्मर रिप्रेजेन्टेटिव रानो एम शाजिया नागालैंड राज्य से भारत के लोअर हाउस- लोकसभा की एकमात्र महिला सदस्य थीं। 

Advertisment

नॉमिनेशन में नया इतहास रचते हुए नागालैंड तरक्की, वोमेन एम्पावरमेंट और जेंडर इक्वलिटी की तरफ बढ़ रहा है। लगभग 5 दशकों के बाद भाजपा की सिफारिश पर फांगनोन कोन्याक (Phangnon Konyak) राज्यसभा में सीट हासिल करने वाली एकमात्र नागालैंड महिला बनी है और राज्य भवन में प्रवेश करने वाली दूसरी महिला बनी है। इससे पहले रानो एम शाजिया सांसद भवन में परवेश करने वाली नागालैंड से पहली महिला थी।

वह वोमेन एम्पावरमेंट और इक्वलिटी के मुद्दों को लेकर काफी वोकल है, आए दिन वो ट्विटर पर इन मुद्दों पर पोस्ट करती रहती है। Phangnon Konyak ने लोकसभा चुनाव में NDPP को समर्थन किया जिसके बदले में नेशनलिस्ट डेमोक्रेटिक प्रोग्रेसिव पार्टी (NDPP) के नेता और मुख्यमंत्री नेफियू रियो ने सीट के लिए Phangnon Konyak का सपोर्ट किया और सीट के लिए रेकमेंड किया। नागालैंड से नॉमिनेशन में इतिहास रचते हुए,Phangnon Konyak 31 मार्च से शुरू होने वाले चुनावों में हिस्सा लेंगी।


न्यूज़
Advertisment