//hindi/media/media_files/nM5V6tRFSExy61QKyem9.jpg)
राखी सावंत देश की एक जानी-मानी हस्ती हैं जो तीन बार बिग बॉस का हिस्सा रह चुकी है। राखी सावंत एक ऐसी दिवा है जो बिग बॉस 1, बिग बॉस 14 और बिग बॉस 15 की कंटेस्टेंट रह चुकी है। उनके फैंस को बिग बॉस में उनका खेलना बहुत पसंद है।
जल्दी ही आ रहा है बिग बॉस 16
पिछले साल ही बिग बॉस का 15 वा सीजन हुआ था। अब जल्दी ही इस अक्टूबर में बिग बॉस 16 के आने की आशंका जताई जा रही है। बिग बॉस को बॉलीवुड के सुपरस्टार सलमान खान होस्ट करते हैं। बिग बॉस के बारे में सोचते ही बहुत से लोगो के दिमाग में राखी सावंत का चेहरा नजर आता है।
आदिल खान के साथ कर सकती है शादी
राखी सावंत देश का एक बहुत जाना पहचाना चेहरा हैं। राखी अभी मैसूर के बिजनेसमैन आदिल खान के साथ रिलेशनशिप में हैं। राखी ने हाल ही में बताया कि वह bigg boss 16 की कंटेस्टेंट बनने की आशा करती हैं। अगर वह इस बार बिग बॉस की कंटेस्टेंट बन गई तो वह वहीं पर अपने बॉयफ्रेंड आदम खान के साथ शादी कर लेंगी।
राखी ने कहा कि अगर वह और आदिल बिग बॉस में रहते हैं तो बिग बॉस ही उन दोनों ही उनकी शादी कराएंगे। वे पक्का निकाह करेगें। वह कहती हैं कि बिग बॉस के घर में ही मेरी शादी करा दो।
कुछ वक्त पहले राखी ने अपने इंस्टाग्राम पर एक वीडियो पोस्ट की थी जिसमें उन्होंने बताया था कि वह आदिल से गुस्सा है। उन्होंने कहा था कि आदिल मुंबई में है। जब राखी को जिम में देखा गया तब आदल एयरपोर्ट पहुंचने वाले थे। कुछ देर बाद वह आदिल से एयरपोर्ट पर मिली और उनके ऊपर फूलों की बरसात कर दी। फिर दोनो ने किस किया।
राखी ने यह भी बताया कि आज उनकी एक्स गर्लफ्रेंड उन्हें बहुत तंग कर रही है। वह आदिल को फोन करती है और खुद को मारने की धमकी देती है। वह कभी-कभी राखी को भी फोन करती है और बोलती है की आदत तुम्हें धोखा दे रहा है। वह अभी भी मुझसे प्यार करता है।