बॉलीवुड अभिनेता रणबीर कपूर हुए कोरोना पॉज़िटिव

author-image
Swati Bundela
New Update


Actor Ranbir Kapoor (in file photo) tests positive for COVID-19, says his mother Neetu Kapoor pic.twitter.com/zgjSH89LXA


— ANI (@ANI) March 9, 2021
Advertisment

अभिनेता की माँ नीतू कपूर भी पिछले साल चंडीगढ़ में अपनी फिल्म 'जुग जुग जीयो' (Jug Jugg Jeeyo) पर काम शुरू करने के बाद कोविद-19 की चपेट में आ गईं थीं। तब उन्होंने अपने सोशल मीडिया हैन्डल पर पोस्ट करते हुए लिखा था - "इस हफ्ते की शुरुआत में मैं कोरोना वायरस से संक्रमित हो गई हूँ। सभी सुरक्षा उपायों का पालन किया जा रहा है और मैं अधिकारियों को उनकी मदद और त्वरित प्रतिक्रिया के लिए धन्यवाद देती हूँ। मैं सेल्फ क्वारंटाइन में हूँ, अपने डॉक्टर की सलाह पर दवा ले रही हूँ और बेहतर महसूस कर रही हूँ। मैं आप सभी के प्यार और समर्थन के लिए बहुत आभारी हूँ ! कृपया सुरक्षित रहें, मास्क पहनें, सुरक्षित दूरी बनाए रखें। ध्यान रखें।''
entertainment रणबीर कपूर