Advertisment

Jayeshbhai Jordaar Release Date: रणवीर सिंह की फिल्म के बारे में 10 जरुरी बातें



Advertisment

Jayeshbhai Jordaar Release Date: फिल्म का नाम भी रणवीर सिंह के किरदार के नाम जयेशभाई जोरदार पर रखा गया है। इस फिल्म में इनकी बीवी का रोल शालिनी पांडेय निभा रही हैं। फिल्म में पिता का किरदार बोमन ईरानी और माँ का किरदार रतना पाठक शाह निभा रही हैं।

रणवीर सिंह की फिल्म के बारे में 10 जरुरी बातें - 

1. इस फिल्म को यश राज फिल्म्स के बैनर के अंडर में बनाया जा रहा है। इसके डायरेक्टर दिव्यांग ठाकुर हैं।

Advertisment

2. इस फिल्म का प्रमोशन भी अब धीरे धीरे शुरू हो रहा है। अनुष्का शर्मा ने हाल में ही फिल्म के बारे में इनके सोशल मीडिया पर पोस्ट किया था।

3. जयेशभाई जोरदार फिल्म की रिलीज़ डेट शहीद कपूर की जर्सी फिल्म से टकरा रही है। यह फिल्म 13 मई को सभी जगह थिएटर में रिलीज़ की जाएगी।

4. रणवीर सिंह इस बार अपनी आने वाली फिल्म में एकदम नए अवतार में दिखे हैं। यह  एक गांव वाले के रोल में दिखे जो कि कन्या हत्या के खिलाफ आवाज उठाते हैं।

Advertisment

5. इस में यह एक विद्रोही के रोल में हैं जो कि अपनी गर्ववती बीवी के बच्चे को बचाने के लिए अपने परिवार के खिलाफ खड़े हो जाते हैं।

6. रणवीर सिंह फिल्म में मुख्य किरदार में हैं । यह फिल्म में अपनी बीवी के पेट में पल रही बेटी को बचाने के लिए अपने परिवार और गांव वालों के खिलाफ खड़े हो जाते हैं।

7. ट्रेलर के अंत में रणवीर यानि जयेशभाई की बड़ी बेटी कहती है “आप मेरे हीरो हो लेकिन अब आपको एक्शन हीरो बनना पड़ेगा”।

Advertisment

8. रणवीर सिंह इससे पहले क्रिकेट फिल्म 83 में दिखे थे दीपिका पादुकोण के साथ।

 9. इस फिल्म में इन्होंने पूर्व क्रिकेट कप्तान कपिल देव का रोल प्ले किया था।

10. 83 फिल्म क्रिसमस के वक़्त 2021 में रिलीज़ हुई और बहुत सक्सेसफुल रही। इस फिल्म में रणवीर के साथ दीपिका कपिल देव की वाइफ के रोल में हैं। 



#न्यूज़
Advertisment