Ranveer Singh Viral Photoshoot: रणवीर का न्यूड फोटोशूट वायरल

author-image
Swati Bundela
New Update

रणवीर सिंह उन गिने-चुने लोगों में से एक हैं जिन्हें हर मामले में ट्रोल किया जाता है। वहीं काफी हद तक रणवीर को काम को उनके फैंस ने काफी सपोर्ट और पसंद भी किया है। हाल ही में रणवीर ने पेपर मैगजीन के लिए न्यूड फोटोशूट कराया, जिसमे वो कालीन पर कुछ इस तरह लेते हैं जिससे उनका सारा शरीर दिखाई दे रहा है। हालांकि इस सेंसेशनल तस्वीर ने इंटरनेट पर काफी कोहराम मचा दिया लेकिन इसको कम कर ट्रॉल भी किया जा रहा है। 

पेपर मैगजीन के लिए कराया फोटोशूट

Advertisment

रणवीर सिंह भारत के ही नहीं बल्कि दुनिया के उन गिने-चुने सेलेब्स में से एक हैं जो जेंडर फ्लूइडिटी को समझते हैं । अक्सर उन्होंने गर्ल्स और लेडीज सेक्शन के कपड़े उठाने में कोई शर्म नही आती यह बात रणवीर ने हाल ही में कॉफी विद करन पर बताई है।

रणवीर सिंह के पिछले सालों में उनकी अपीयरेंस की बात करते हैं। उन्होंने घाघरा पहना तो लोगों ने ट्रोल किया कि वो दीपिका पादुकोण के कपड़े पहन आए हैं, वो अतरंगी सी शर्ट पहनें तो उन्हें जोकर बोलकर ट्रोल किया जाता है, वो न्यूड फोटोशूट करवाएं तो उन्हें ना जाने क्या-क्या कहा जाता है पर यहीं हम कथित फैशन के मामले में अजीब एक्सपेरिमेंट करती हुई उर्फी जावेद की तस्वीरों को शेयर करने में जरा भी नहीं हिचकते हैं।

इस दफा रणवीर ने न्यूड फोटोशूट कराने का कॉन्फिडेंस दिखाया है, जिसके बाद हर ओर उन्हीं की चर्चा हो रही है। ये फोटोशूट उन्होंने पेपर मैगजीन के लिये कराया है, जिसमें वो न्यूड होकर स्टाइलिश पोज देते दिख रहे हैं। 

कैसा रहा लोगों का रिएक्शन

Advertisment

अब रणवीर ने न्यूड फोटोशूट कराया है, तो इंटरनेट की जनता का रिएक्ट करना बनता था। रणवीर की फोटो पर एक यूजर ने लिखा, बस यही देखना बाकी था। वहीं कोई उन्हें मोगली बता रहा है। 

किसी ने तो ये तक लिख दिया कि दीपिका ने कपड़े नहीं दिये। एक यूजर ने कहा इतना भी आर्टिस्ट नहीं बनना था। इनमें से कुछ यूजर्स ने रणवीर की फोटोज को फायरी भी बताया है।वैसे रणवीर की ये फोटोज देखने के बाद कहना गलत नहीं होगा कि उनकी डिक्शनरी में नामुमकिन नाम का कोई शब्द नहीं है।

entertainment