Raveena Tandon Anniversary Post: रवीना टंडन ने अपनी 18th एनिवर्सरी पर की शादी की वीडियोस शेयर, ट्रेडिशनल दुल्हन का लुक दिखाया

author-image
Swati Bundela
New Update


Raveena Tandon Anniversary Post: आज एक्ट्रेस रवीना टंडन और अनिल थडानी की शादी की 18th मैरिज एनिवर्सरी हैं। इस ख़ुशी के मौके पर रवीना ने इनके शादी के कुछ वीडियोस के इंस्टाग्राम पर पोस्ट किये जिस में यह दुल्हन की तरह सजी हुई हैं।

रवीना टंडन ने अपनी मैरिज एनिवर्सरी पर क्या पोस्ट किया?

Advertisment

अनिल थडानी एक फिल्म डिस्ट्रीब्यूटर हैं। रवीना ने कई सारे शादी के वीडियोस शेयर किये और उसके लिए प्यारा सा कैप्शन भी लिखा। इन्होंने लिखा  "As we get into the "adulthood" of our married lives, 18 years today, I couldn't have asked for more than you. Through our good and bad, thick(me) and thin(u) good times trying times. You are it all." रवीना और अनिल की शादी 2004 में आज के दिन हुई थी। इन्होंने उदयपुर के पैलेस में शादी की थी और इनकी शादी बहुत ही रॉयल तरीके से हुई थी जो उस समय की सबसे अच्छी शादियों में गिना जाता था।

रवीना ने अपनी शादी में अपनी माँ का लेहेंगा पहना था जो कि उनके डिज़ाइनर ने फिर से डिज़ाइन कर दिया था। यह दिल्ली का ही एक डिज़ाइनर था जिसका नाम हैं मानव गंगवानी।

रवीना टंडन का करियर कैसा चल रहा है?

रवीना टंडन ने कुछ समय पहले ही OTT में अपना पहला डेब्यू किया आरण्यक सीरीज से। अरण्यक में रवीना टंडन एक लापता टीनएजर टूरिस्ट को खोजने के मिशन पर कस्तूरी नाम के एक पुलिस वाले की मुख्य भूमिका में हैं। इस सीरीज को देखकर समझ आता है कि यह एकदम सस्पेंस से भरी हुई सीरीज है और इस में रवीना एक पुलिस कर्मी के किरदार में रहती हैं।

Advertisment

यह सीरीज 10 दिसंबर को नेटफ्लिक्स पर रिलीज़ की गयी थी और सभी को बहुत पसंद आयी थी। इस सीरीज को देखने के बाद एक बार फिर सभी रवीना टंडन के फैन हो गए थे और इनकी एक्टिंग देख पुरानी बॉलीवुड की यादें ताज़ा हो गयी थीं। 


न्यूज़