रायसा लील: 13 साल में ओलिंपिक पदक जीतने के बाद सामने आया ये पुराना वायरल वीडियो

author-image
Swati Bundela
New Update



टोक्यो ओलंपिक्स में स्केटबोर्डिंग में इस साल ब्राज़ील की रायसा लील ने रजत पदक जीता है। उनके इस जीत को सेलिब्रेट करने के लिए खुद ओलिंपिक के सोशल मीडिया हैंडल ने एक बहुत ही मशहूर मीम टेम्पलेट को यूज़ किया है। गौरतलब है कि इस साल ये इवेंट पहली बार ऑर्गनाइज़ किया गया था और इसके इनॉगरल एडिशन में पदक जीतने वाली रायसा लील टॉप 3 टीनएजर्स में से एक हैं।

क्या शेयर किया ओलंपिक्स के सोशल मीडिया हैंडल ने?

Advertisment

ओलंपिक्स के सोशल मीडिया पेज ने रायसा लील का "हाउ इट स्टार्टेड" बनाम "हाउ इट्स गोइंग" फॉर्मेट में पिक्चर्स शेयर किया है। इस पिक्चर के एक तरफ वो एक फेयरी ड्रेस में हैं और दूसरी तरफ वो एक प्रॉपर स्केटबोर्डर की यूनिफार्म में हैं। इसके बाद ओलिंपिक समिति ने इस उप्लोडेड पिक्चर में बदलाव करते हुए उनकी एक "अपडेटेड" फोटो शेयर किया है जिसमें वो अपना रजत पदक के साथ दिखी हैं।

जीत से पहले हो चुकी थीं फेमस रायसा लील

ओलिंपिक में अपनी इस शानदार जीत से पहले ही रायसा ने सोशल मीडिया में काफी ज़्यादा ख्याति प्राप्त कर ली थी। उनकी एक 2015 की वायरल वीडियो एक बार फिर से सोशल मीडिया पर नज़र आ रही है। इस वीडियो में तब की साथ वर्षीय रायसा ने सीढ़ियों से कूदते हुए
"लैंडफ्लिप" करने की कोशिश की है। अपने शुरुवात के दो एटेम्पट में फेल होने के बाद अपने तीसरे एटेम्पट में इस फ्लिप का प्रदर्शन करते हुए उन्होंने कमाल की लैंडिंग की है। उस समय ये वीडियो वायरल हो चुका था और इस बच्ची को लोगों ने "फेयरी प्रिंसेस" का खिताब दिया था क्योंकि उन्होंने उस समय एक फेयरी के कपड़े पहने थें।

इसके बाद आगे बढ़ीं करियर में

इस वायरल वीडियो के बाद रायसा ने अपने करियर में बहुत मेहनत की है। साल 2019 में पहली बार आयोजित हुए स्ट्रीट लीग स्केटबोर्डिंग वर्ल्ड टूर इवेंट में रायसा ने तीसरा स्थान प्राप्त किया था उसी साला फिर जुलाई में हुए इस कम्पटीशन में वो प्रथम आई थीं। इसके बाद से ही उन्होंने कई स्केटबोर्डिंग प्रतियोगिता में भाग लिया है और फिर इस साल ओलिंपिक के इनॉगरल स्केटबोर्डिंग इवेंट के लिए भी उन्होंने क्वालीफाई किया।

ट्विटर पर हुई चर्चा

Advertisment

रायसा को इस तरह फेयरी के ड्रेस में देखने के बाद ट्विटर पर कई लोगों ने उनकी तारीफ की है और उनके स्केटबोर्डिंग स्किल्स की चर्चा भी की है। महज़ 13 वर्ष की आयु में ओलिंपिक पदक हासिल करने पर कई लोगों ने उन्हें बधाई भी दी है। कई लोगों का ये भी मानना है कि उनकी इस जीत के बाद अब दुनिया भर के बच्चों के लिए वो प्रेरणा बन चुकी हैं। गौरतलब है कि इस स्केटबोर्डिंग प्रतियोगिता में मोमीजी निशिया ने स्वर्ण पदक और फुना नाकायमा ने कांस्य पदक जीता है। ये दोनों ही खिलाडी जापान की हैं।


न्यूज़