New Update
/hindi/media/post_banners/QKMWN3t7W3uBToASf4sJ.jpg)
Razia Sultana Resigns: रज़िया सुल्ताना ने पंजाब की कैबिनेट मिनिस्टर के पद से स्तीफा दिया
पंजाब में जल्द ही असेंबली पोल एलेक्शंस आने वाले हैं और ऐसे में सिद्धू का अचानक से रिजाइन करना और उनके पीछे से और लोग भी रिजाइन कर रहे हैं। इसको लेकर पार्टी टेंशन में है। सिद्धू ने जैसे ही कैबिनेट के नए मेंबर्स को पोर्टफोलियो दिए गए थे वैसे ही रिजाइन कर दिया था।
नवजोत सिंह सिद्धू ने सोनिया गाँधी को लेटर देते हुए रिजाइन किया था। इन्होंने लेटर में कोम्प्रोमाईज़ को लेकर कुछ लिखा था और कहा था कि में पंजाब के फ्यूचर को लेकर कोम्प्रोमाईज़ नहीं कर सकता हूँ और में पंजाब के लिए अच्छा ही चाहता हूँ।
कुछ समय पहले ही पंजाब के पूर्व चीफ़ मिनिस्टर अमरिंदर सिंह ने सिद्धू को खतरनाक और देश विरोधी कहा था। इसके बाद इन्होंने कहा कि वो इनके खिलाड़ एक ऐसा स्ट्रांग कैंडिडेट खड़ा करेंगे कि वो कैसे भी चीफ़ मिनिस्टर न बन पाएं। इतना ही नहीं इन्होंने ट्वीट भी किया था कि सिद्धू पंजाब के बॉर्डर स्टेट के लिए बिलकुल भी सही नहीं हैं।
Charanjit Singh Channi 1st SC Cast Chief Minister of Punjab
आम आदमी पार्टी का वहीँ दूसरी ओर ऐसा कहना हैं कि सिद्धू ने अचानक से इसलिए रिजाइन कर दिया है क्योंकि एक गरीब आदमी को चीफ़ मिनिस्टर बना दिया है। 18 सितंबर को कैप्टन अमरिंदर सिंह के इस्तीफे के बाद कांग्रेस आला कमान ने पंजाब की बागडोर सँभालने के लिए चरणजीत चन्नी को नया CM नियुक्त किया। हालांकि उनकी नियुक्ति के तुरंत बाद, कांग्रेस के विपक्षी दलों ने चन्नी के खिलाफ एक पुराने #Metoo आरोपों को लेकर पार्टी को घेरा है।