''मेरा जन्म मेरे माँ के दिल से हुआ है'' सुष्मिता सेन की बेटी रेनी ने लोगों को दिया बेहतरीन जवाब

author-image
Swati Bundela
New Update
renee sen on biological mother in hindi
Advertisment


21 साल की उम्र में अभिनेत्री सुष्मिता सेन ने रेनी को गोद लिया था, और अकेले ही रेनी का लालन-पालन किया। और इसी पर रेनी से बीते दिन इंस्टाग्राम पर किसी ने सवाल किया - ''क्या आपको पता है कि आपकी असली माँ कौन हैं ? बस मुझे यह जानने की जिज्ञासा थी।'' 20 साल की रेनी से पूछे गए इस सावल का उन्होंने बड़े अच्छे से जवाब दिया। रेनी ने जवाब में कहा - ''मेरा जन्म मेरे माँ के दिल से हुआ है।'' इसी के चलते रेनी ने सुष्मिता सेन के साथ अपनी बॉन्डिंग को बेहतरीन बताया और कहा - ''जैसा हर बच्चे का अपने माँ-बाप के साथ रिश्ता होता है, ठीक वैसा ही।''
Advertisment


इंस्टाग्राम में चल रहे इन सवाल-जवाबों में ही रेनी को लोगों ने उनकी शॉर्ट फिल्म 'सुट्टाबाजी' (Suttabaazi) के लिए बधाइयाँ दी और उनसे फिल्म से जुड़े अनुभवों के लिए पूछा। रेनी ने बताया - ''फिल्म में स्मोक (smoke) करना मेरे लिए बहुत कठिन था। मेरे लंग्स को इस कारण बेहद परेशानी हुई।'' रेनी ने सभी को बेहद प्यार और सम्मान से जवाब दिया, और उनके ऐसे व्यवहार की हर कोई तारीफ़ भी कर रहा है।
Advertisment

शॉर्ट फिल्म 'सुट्टाबाजी' से रेनी ने ऐक्टिंग में डेब्यू किया


21 साल की रेनी सेन ने शॉर्ट फिल्म 'सुट्टाबाजी' से ऐक्टिंग में डेब्यू किया। फिल्म का ट्रेलर बीते वर्ष मां सुष्मिता सेन के बर्थडे के मौके पर, यानी 19 नवंबर को रिलीज़ किया गया था। फिल्म में रेनी सेन ने 19 साल की लड़की दिया का किरदार निभाया है। और इसमें दिया स्मोक करती दिखती है लेकिन वह लॉकडाउन में अपने माता-पिता के साथ फंस गई है। जिसके चलते उसे काफी दिक्कतें हो रही हैं। फिल्म में रेनी ने बेहतरीन ऐक्टिंग की है, और हर कोई उनकी वाहवाही कर रहा है।
Advertisment
renee sen on biological mother in hindi

renee sen on biological mother in hindi

एंटरटेनमेंट renee sen on biological mother in hindi रेनी सेन