Renee sen : सुष्मिता सेन की बेटी रेनी सेन ने ट्रोल्स से निपटने का बताया अपना तरीका

author-image
Swati Bundela
New Update

Advertisment

रेनी सेन का ट्रोलर्स को हैंडल करने का तरीका


सुष्मिता सेन की बेटी रेनी सेन ने बताया कि वह सोशल मीडिया पर आए दिन नेगेटिविटी और ट्रोलिंग का सामना करती है इसलिए वह जानती हैं कि इन से कैसे निपटना चाहिए। उन्होंने बताया कि वह सोशल मीडिया कॉमेंट्स बिल्कुल भी नहीं पढ़ती हैं।
Advertisment


मैं कोशिश करती हूँ कि ज्यादा से ज्यादा मैं सिर्फ़ अच्छी बातों और चीजों पर ही ध्यान ही दूँ और बाकी की मैं परवाह नहीं करती।
Advertisment

रेनी खुद को दुनिया की सबसे खुश लड़की मानती हैं और वह इसी तरह हमेशा रहना चाहती हैं।

रेनी सेन का एक्टिंग डेब्यू

Advertisment

फरवरी में रेनी ने एक शॉर्ट फिल्म Suttabazi से एक्टिंग में डेब्यू किया था। इस फिल्म को कबीर खुराना ने डायरेक्ट किया था। शॉर्ट फिल्म में उन्होंने एक टीनएजर का किरदार निभाया था जो घर में लॉकडाउन के दौरान अपने  रूढ़ीवादी माता पिता के साथ रहने पर मजबूर थी।
Advertisment

यह फिल्म Disney+ Hotstar पर रिलीज़ हुई थी।

सुट्टेबाज़ी में अपने किरदार पर रेनी का मानना

Advertisment

सुट्टेबाज़ी में अपने किरदार को लेकर रेनी ने कहा, " मैं खुद को स्क्रीन पर देख पाई। मेरे लिए ये बहुत बड़ा सपना था। इसका मेरा अनुभव बहुत अच्छा था। अगर कोई मुझे अच्छा क्रिटिसिस्म मिले तो मैं लेने को तैयार हूँ। मैं महज़ 21 साल की हूँ और मेरे लिए ये सबसे अच्छा एहसास है। मैं एक दिन फुल टाइम एक्टर भी बनना चाहती हूँ।

पहले एक इंटरव्यू में रेनी ने कहा, " उन्हें पता है कि उन्हें ये अवसर आसानी से मिला है और मैं अपने surname से भागती नहीं हूँ बल्कि इसका शुक्रिया अदा करती हूँ।
एंटरटेनमेंट