Rishi Kapoor Last Film Release Date Announced: फिल्म "शर्माजी नमकीन" की रिलीज़ डेट अनाउंस हुई

author-image
Swati Bundela
New Update


Rishi Kapoor Last Film Release Date Announced: दिवगंत एक्टर ऋषि कपूर की आखरी फिल्म "शर्माजी नमकीन" की रिलीज़ होने की अनाउंसमेंट हो गयी है। इस बारे में खुद मेकर्स ने सोशल मीडिया के जरिए 2 नए पोस्टर रिलीज़ करके जानकारी दी है। बता दें आधी शूटिंग पूरी होने के बाद 30 अप्रैल 2020 को ऋषि कपूर की मृत्यु हो गयी जिसके कारण उनके हिस्से की शूटिंग परेश रावल जी ने पूरी की।

फिल्म की स्टोरी लाइन क्या है?

Advertisment

ऋषि कपूर की आखरी अपकमिंग फिल्म " शर्माजी नमकीन" रिलेटेबल, सेल्फ डिस्कवरी और और दिल को छू लेने वाली कहानी है। फिल्म की कहानी 60 साल के रिटायर्ड व्यक्ति के जीवन के इर्द गिर्द बनी है जो रिटायरमेंट के बाद कुकिंग को लेकर अपने पैशन व प्यार को डिस्कवर करता है और यह  उसे एक "रेबेलियस" महिला किटी सर्कल में शामिल होने के बाद  महसूस होता है।

"शर्माजी नमकीन" ओटीटी प्लेटफार्म अमेज़न प्राइम वीडियो पर 31 मार्च को रिलीज होगी। यह दिवंगत अभिनेता ऋषि कपूर की आखिरी फिल्म है जिसमें अभिनेत्री जूही चावला के साथ परेश रावल, सतीश कौशिक, शीबा चड्ढा, सुहैल नैयर, ईशा तलवार भी लीड रोल में हैं। यह फिल्म डायरेक्टर हिमेश भाटिया की डेब्यू फिल्म है।

इस फिल्म के पोस्टर को अमेज़न प्राइम वीडियो शेयर कर कर चुके है। फिल्म के पोस्टर को जूही चावला ने अपने सोशल मीडिया पर पोस्ट कर कैप्शन दिया, “आ रहे हैं शर्माजी, हमारे लाइफ में लगाने तड़का।  #SharmajiNamkeenOnPrime, वर्ल्ड प्रीमियर 31 मार्च @PrimeVideoIN पर।

फिल्म प्रोडूसर रितेश सिधवानी ने क्या बताया?

Advertisment

फिल्म निर्माता रितेश सिधवानी ने बताया, "शर्माजी नमकीन" एक साधारण व्यक्ति की जीवन की कहानी है और जीवन में एक नया मीनिंग खोजता है। हम महान अभिनेता, दिवंगत ऋषि कपूर के साथ काम करके शुकरगुजार है,  यह उनक ऑनस्क्रीन आखरी पोरट्रायल है। यह फिल्म उनके जबरदस्त स्टारडम और चार्म के लिए हमारी श्रद्धांजलि है।"


न्यूज़ एंटरटेनमेंट