रोटी बनाती हुई लड़की की वीडियो हुई वायरल, लोग कह रहे बॉलीवुड हीरोइन

author-image
Swati Bundela
New Update

Advertisment

क्या ये वायरल रोटी बनाती लड़की कि वीडियो ?


इस वायरल वीडियो में एक गांव की एकदम सादा सिंपल सी लड़की बड़ी बड़ी गोल गोल रोटियां हाँथ से बना रही है। इस में उस ने एकदम सादा कपडे पहने हैं और कोई मेकअप वगेरा नहीं किया है। उसके आगे स्टोव रखा है जिस पर वो रोटी सेक रही है और पीछे गांव का बैकग्राउंड दिख रहा है। रोटी बनाते वक़्त लड़की बहुत ही प्यारी स्माइल दे रही है जिसके सभी दीवाने हो रहे हैं।
Advertisment

इस लड़की ने अपना इंस्टाग्राम पर अकाउंट बना रखा है जो वेरिफाइड नहीं है मतलब उसको ब्लू टिक नहीं मिला है। इसके 90k से ऊपर फोल्लोवेर्स हैं और इसके अकाउंट पर बहुत साड़ी इसकी वीडियोस डली हैं। लड़की कहाँ की हैं और कौन है इसकी जानकारी अभी भी खुलकर किसी को नहीं पता है।
Advertisment

सभी नेटिज़ेंस इसे बॉलीवुड की हीरोइन कह रहे हैं और इसको मूवी बनानी चाहिए कह रहे हैं। ये सभी जगह वायरल हो चुकी है और सभी सोशल मीडिया पेजेज इसकी इस वीडियो को पोस्ट कर रहे हैं। इस वीडियो के 2 मिलियन व्यूज पार हो चुके हैं। ऐसी ही कई बार वीडियोस सोशल मीडिया पर वायरल हुई हैं।
Advertisment

कश्मीर की छोटी बच्ची की वीडियो हुई थीं वायरल


वायरल वीडियो, जिसे ट्विटर पर 18k से अधिक लाइक्स मिले, में बच्चे को अपने ऊपर बहुत अधिक होमवर्क के दबाव के बारे में शिकायत करते हुए दिखाया गया है कि उसकी कक्षाएं सुबह 10 बजे शुरू होती हैं और 2 बजे तक चलती हैं। “अंग्रेजी, गणित, उर्दू, ईवीएस और कंप्यूटर”, उसने शिकायत की, “छोटे बच्चों को इतना काम क्यों देते हो मोदी साब? (छोटे बच्चों पर इतना होमवर्क क्यों बोझ है, पीएम मोदी)”
न्यूज़