Rubina Dilaik Ardh Film: जानिए रुबीना दिलैक की नई फिल्म के बारे में जरुरी बातें

author-image
Swati Bundela
New Update

Advertisment

रुबीना ने इनके इंस्टाग्राम पर Ardh फिल्म का पोस्टर शेयर किया और लिखा “New Beginnings”। हाल में ही इनका नया वीडियो सांग भी रिलीज़ हुआ है जिसका नाम है भीग जाऊंगा और यह स्टेबिन बेन के साथ रिलीज़ हुआ है।

पलाश मुच्छाल ने इस फिल्म के बारे में बात करते हुए कहा कि यह फिल्म एक एक्टर के बारे में है जो जब
Advertisment
मुंबई आता है तो उसको क्या कुछ झेलना पड़ता है।

यह इन के खुद के 15 साल के एक्सपीरियंस के बारे में फिल्म है।
Advertisment
फिल्म में पलाश मुच्छल, हितेश तेजवानी और राजपाल यादव मुख्य भूमिकाओं में हैं।

बिग बॉस से निकलने के बाद रुबीना को पता लगा कि यह कितनी फेमस हो चुकी हैं।
Advertisment


इसके बाद से इनके कई वीडियो सांग आ चुके हैं जिस में से सबसे फेमस इनके पति अभिनव शुक्ला के साथ “मरजानिया” है जो नेहा कक्कर ने गाया था।
Advertisment

उसके बाद इनका पहले रह चुके बिग बॉस कंटेस्टेंट पारस छाबरा के साथ “Galat” सांग आया था और यह भी बहुत वायरल हुआ था। रुबीना की फैन फॉलोविंग के कारण वो कुछ भी करती हैं वो वायरल हो जाता है।

रुबीना सबसे पहले स्क्रीन पर नज़र सीरियल छोटी बहु में आयी थीं। शिमला शहर से आने वाली रुबीना बिग बॉस में जाने से पहले इनके सीरियल शक्ति के लिए फेमस थीं।
Advertisment


यह सीरियल एक किन्नर के बारे में है और इस में यह भी किन्नर का किरदार ही निभा रही हैं। इसके बाद इन्होंने बिग बॉस 14 में हिस्सा लिया और उसकी विजेता बनीं।
Advertisment

रुबीना उन कंटेस्टेंट्स में से थीं, जो अपने पति की राय से सहमत नहीं होने के बावजूद अपनी बात रखने से कभी नहीं कतराती थीं।
न्यूज़