Advertisment

Rubina Dilaik का rude और arrogant बोलने वाले लोगों का रिप्लाई जीत रहा दिल

author-image
Swati Bundela
New Update
Rubina Dilaik का रिप्लाई- रुबीना दिलैक बिग बॉस 14 की विनर हैं और इन्होंने हाल में ही इनके इंस्टाग्राम पर एक पोस्ट साँझा की इस में इन्होंने उन लोगों को रिप्लाई किया जो हमेशा से रुबीना को रुड और एरोगेंट बोलते आये हैं।

Advertisment


बिग बॉस हाउस में भी कई बार इन्हें रुड और एरोगेंट बोलै जाता था और घर के सभी सदस्य इनको इस बात के लिए ट्रोल भजि किया करते थे।

क्या पोस्ट की थी रुबीना ने ?

Advertisment


उनकी पोस्ट के कैप्शन में लिखा था, "जो आपको घमंडी और श्रेष्ठ के रूप में आंकता है, वह नहीं जानता कि आप सीमाओं और मानकों की महिला हैं।" सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म पर काफी सक्रिय रहने वाली स्टार ने अपनी तस्वीरें पोस्ट कीं, जिसमें "बॉस लेडी" लिखा हुआ हार दिखाया गया था। पोस्ट को 24 घंटे से भी कम समय में इंस्टाग्राम पर 400k से अधिक लाइक्स मिले।



फैंस को इनका ये अंदाज़ बेहत पसंद आया और ये इस पोस्ट में जो इन्होंने फोटो डाली थी उस में इन्होंने एक नेकलेस पहना था जिस पर बॉस लेडी लिखा था। क्योंकि इनको बॉस लेडी के नाम से भी जाना जाता है।
Advertisment


रुबीना के करियर कि शुरुवात कैसे हुई थी ?



Advertisment
रुबीना दिलैक का जन्म अगस्त 31 ,1987 में हिमाचल प्रदेश में हुआ था। रुबीना स्कूल और कॉलेज के दौरान डिबेटिंग में नेशनल लेवल खिलाडी रहीं है। वो बचपनसे ही एक एस्ट्रोनॉट बनना चाहती थी पर तभी अचानक से उनकी एक्टिंग में एंट्री हुई।

रुबीना दिलैक क्यों हैं इतनी फेमस ?

Advertisment


रुबीना का किरदारों का चयन काफी हटकर रहा है जिनकी सराहना इन के फैन्स हमेशा करते आएं हैं। रुबीना ने शक्ति सीरियल में ट्रांसजेंडर की भूमिका भी निभाई हैं। इसके लिए इन्हें भर भर के तारीफे मिली हैं। इनका मन्ना हैं कि -
Advertisment




“मेरे शो शक्ति का फीडबैक अभी तक बहुत पॉजिटिव रहा है। मेने कभी नहीं सोचा था की इस तरीके ही कहानी लोग इतने अच्छे से एक्सेप्ट करेंगे और उस की तारीफ करेंगे। जब मुझे ये किरदार का ऑफर किया गया था तब मुझे थोड़ा डर था क्योंकि ये किरदार कई कंटेम्पोररिएस ने अस्वीकार किया था। इसको लेकर कोई भी श्योर नहीं था पर मुझे ये भी पता था की सौम्या के जैसा किरदार मुझे कभी नहीं मिलेगा क्योंकि ये काफी हटकर था। ऐसी कोई संकल्पना पहली बार टेलेविज़न पर लाने का प्रयास किया गया और मुझे ख़ुशी हैं की मेने ये रिस्क लिया और उसका मुझे अच्छा फल भी मिला। “
एंटरटेनमेंट
Advertisment