Saina Nehwal Response To Siddharth Apology: सिद्धार्थ ने भद्दे ट्वीट के लिए मांगी मांफी, जानिए साइना नेहवाल ने क्या कहा?

author-image
Swati Bundela
New Update


Saina Nehwal Response To Siddharth Apology: साइना नेहवाल और सिद्धार्थ की कुछ दिनों से कंट्रोवर्सी चल रही थी। सिद्धार्थ ने साइना ने ट्विटर पर कुछ ऐसा ट्वीट कर दिया था जिससे एक खिलाडी को ठेस पहुंच सकती है। साइना ने अपनी रे रखते हुए प्राइम मिनिस्टर नरेंद्र मोदी की सेक्योरिटी को लेकर एक ट्वीट किया था। इस ट्वीट के रिप्लाई में सिद्धार्थ ने कुछ भद्दा कह दिया जिससे बहुत बड़ी कंट्रोवर्सी बन गयी।

Advertisment

साइना के हस्बैंड ने कहा था कि ” यह बहुत उदास करने वाली बात है। तुम अपनी राय को अच्छे शब्दों का चयन करके कह सकते थे। मुझे लगता है तुम्हें लगा कि इस तरीके से कहना बहुत कूल है।” अभी तक सिद्धार्थ को खिलाफ कोई भी लीगल एक्शन नहीं लिया गया है इतना कुछ होने के बाद भी।

इंडिया की महिला कमीशन ने भी इनके खिलाफ कड़ी कार्यवाही करने की मांग की थी और महाराष्ट्र अधिकारी से FIR की मांग भी की है। इसके अलावा महिला कमीशन इनके ट्विटर अकाउंट को तुर्रंत ब्लॉक करने को कहा है और इनकी इस भद्दी टिप्पड़ी को साइना नेहवाल के लिए बहुत अपमानजनक बताया है।

साइना ने सिद्धार्थ की माफ़ी का क्या जवाब दिया?

सिद्धार्थ ने मांगी साइना से माफ़ी साइना ने कहा अच्छा किया जो माफ़ी मांगली और वो खुश हैं इससे। इन्होंने यह भी कहा कि महिलाओं को इस तरीके से टारगेट नहीं करना चाहिए। मैं अपनी जगह खुश हूँ। भगवन सिद्धार्थ का भला करे। साइना का कहना है कि सिद्धार्थ के एक ट्वीट से इतनी बड़ी कंट्रोवर्सी कैसे बन गयी उन्हें समझ नहीं आया। सिद्धार्थ ने बस एक ट्वीट किया था और अब उन्होंने इसके लिए माफ़ी भी मांग ली है।

Advertisment

5 जनवरी की है जब प्राइम मिनिस्टर नरेंद्र मोदी के काफिले को फ़िरोज़पुर फ्लाईओवर पर रोक दिया गया। यह एकदम अचानक से हुआ और प्राइम मिनिस्टर का यहाँ रुकने को लेकर पहले से कोई भी प्लान नहीं था।अचानक से कुछ आंदोलन कर रहे किसानों ने प्राइम मिनिस्टर नरेंद्र मोदी की गाड़ियों को इस तरीके से रोका इसको लेकर सभी ने अपने विचार सामने रखे। इन में से एक साइना नेहवाल हैं।

https://twitter.com/NSaina/status/1478711667454136320?ref_src=twsrc%5Etfw%7Ctwcamp%5Etweetembed%7Ctwterm%5E1478711667454136320%7Ctwgr%5E%7Ctwcon%5Es1_&ref_url=https%3A%2F%2Fd-41688032473800254435.ampproject.net%2F2112231523001%2Fframe.html

साइना ने ट्वीट किया था कि ” कोई भी देश अपने आप को सुरक्षित नहीं कह सकता है अगर उसके खुद के प्राइम मिनिस्टर की सेक्योरिटी को लेकर समझौता हो। मैं इस घटना की कड़े शब्दों में निंदा करती हूँ, यह कायर की तरह जिन अराजकतावादी लोगों ने PM मोदी पर अटैक किया।”

Advertisment

साइना के इस ट्वीट पर रेस्पॉन्ड करते हुए एक्टर सिद्धार्थ ने कहा कि ” दुनिया की छोटी —–चैंपियन–। इन्होंने लिखा भगवन का शुक्रिया की हमारे पास इंडिया के रक्षक हैं। सिद्धार्थ ने अपनी बात कहने के लिए बेहद गंदे शब्द चुने और डबल मीनिंग में इंडिया की चैंपियन के बारे में यह भद्दी टिप्पड़ी की है।




न्यूज़