रिलीज़ हुआ साइना नेहवाल की बायोपिक का टीज़र

author-image
Swati Bundela
New Update

सानिया टीज़र आउट : साइना नेहवाल की बायोपिक 'सानिया' का टीज़र गुरूवार को रिलीज़ हो गया है। इस फिल्म में बॉलीवुड अभिनेत्री परिणीति चौपड़ा ने सानिया का किरदार निभाया है। परिणीति ने आज अपने सोशल मीडिया हैन्डल पर 'सानिया' फिल्म का टीज़र भी शेयर किया और बताया कि फाइनल ट्रैलर जल्द-ही आएगा। 'सानिया' थिएटर में 26 मार्च को रिलीज़ होगी।

Advertisment




इससे पहले बॉलीवुड अभिनेत्री परिणीति चौपड़ा ने अपने सोशल मीडिया हैन्डल पर पोस्ट करके अपनी आने वाली फिल्म ‘सानिया’ की रिलीज़ डेट बताई थी। परिणीति ने अपने पोस्ट में लिखा – ''सानिया! 26 मार्च को रिलीज़ होगी।” (“SAINA! In cinemas 26th March”) ‘हंसी तो फंसी’ एक्टर परिणीति चौपड़ा की मार्च में दो फिल्में रिलीज़ होने जा रही हैं – एक ‘संदीप और पिंकी फरार’ और दूसरी ‘सानिया’। बायोपिक ‘सानिया’ अमोल गुप्ते (Amole Gupte) द्वारा डायरेक्ट की गई है।





सानिया नेहवाल की बायोपिक की शूटिंग साल 2019 से शुरू कर दी गई थी। 2019 में सानिया नेहवाल ने अपनी बायोपिक ‘सानिया’ से बॉलीवुड अभिनेत्री परिणीति चौपड़ा के बेहद इन्टेन्स लुक (intense look) भी शेयर किए थे। और परिणीति को सानिया ने अपनी ‘लुकअलाइक’ (lookalike) कहा था।

Advertisment




My lookalike @ParineetiChopra#sainamoviehttps://t.co/BfSDMWayJs

— Saina Nehwal (@NSaina) November 5, 2020


entertainment सानिया टीज़र