Saira Banu Hospitalised: दिवंगत अभिनेता दिलीप कुमार की पत्नी सायरा बानो हुई ICU में भर्ती

author-image
Swati Bundela
New Update


Saira Banu Hospitalised: वेट्रन एक्ट्रेस सायरा बानो को तीन दिन पहले मुंबई के खार के हिंदुजा अस्पताल में भर्ती कराया गया था। उस वक़्त उन्हें ब्लड प्रेशर सम्बंधित परेशानी के कारण एडमिट कराया गया था। लेकिन अब खबर आई है कि दिवंगत अभिनेता दिलीप कुमार (Dilip Kumar) की पत्नी सायरा बानो को Intensive Care Unit (ICU) में शिफ्ट कर दिया गया है।

Saira Banu Hospitalised: दिवंगत अभिनेता दिलीप कुमार की पत्नी ICU में

Advertisment

न्यूज़ एजेंसी ANI ने इस खबर को शेयर करते हुए ट्वीट किया "दिवंगत दिग्गज अभिनेता दिलीप कुमार की पत्नी अभिनेत्री सायरा बानो को तीन दिन पहले रक्तचाप से संबंधित समस्याओं की शिकायत के बाद मुंबई के खार के हिंदुजा अस्पताल में भर्ती कराया गया था। उन्हें आज आईसीयू वार्ड में शिफ्ट कर दिया गया है।"

https://twitter.com/ANI/status/1432979032891609092?s=20

दिलीप कुमार और सायरा बानो ने 1966 में शादी की थी। दोनों एक दूसरे से बेहद प्यार करते थे। हाल के वर्षों में, जब से दिलीप कुमार बीमार हुए थे तब से उनकी पत्नी ही उनकी देखभाल करती थीं।

इसी साल 7 जुलाई को हुआ था दिग्गज अभिनेता दिलीप कुमार का निधन

प्रसिद्ध अभिनेता दिलीप कुमार का 98 वर्ष की आयु में कुछ ही दिन पहले हुआ था निधन। उन्हें आयु संबंधी समस्याए थी। दिलीप कुमार को पूरे राजकीय सम्मान के साथ अंतिम विदाई दी गई थी। उन्हें पीएम नरेंद्र मोदी और महाराष्ट्र के मुख्यमंत्री उद्धव ठाकरे जैसे कई बड़ी हस्तियों ने श्रद्धांजलि दी थी।


एंटरटेनमेंट