Samantha Akkineni की “Family Man 2” को लेकर फैंस का review

author-image
Swati Bundela
New Update

फैंस को समांथा को लेकर क्या कहना है ?


पिछले कुछ समय से समांथा के फैंस उनके लिए बहुत बुरा बुरा बोल रहे थे और उनको धोकेबाज कहकर पूरे सोशल मीडिया पर बुरी तरह ट्रोल किया जा रहा था। अभी सभी फैंस ने फाइनली फिल्म को देखली है और वो सभी बहुत खुश हैं उनको इनकी एक्टिंग और रोल बेहद पसंद आया है और मनोज बाजपेयी जो कि मुख्या किरदार थे उन्होंने भीस शानदार एक्टिंग की है।

“Family Man 2” कंट्रोवर्सी की कंट्रोवर्सी क्या थी ?


4 मई को ये फिल्म OTT प्लेटफार्म पर रिलीज़ हो चुकी है लेकिन उस से पहले ट्विटर पर सभी जगह समांथा अक्किनेनी को ट्रोल किया जा रहा था । ट्विटर पर #ShameOnYouSamantha ट्रेंड कर रहा था। सभी जगह इनको लेकर हेट कमैंट्स लिखे जा रहे थे । लोगों का कहना था कि सामंथा ने तमिलिअन्स के साथ धोखा किया है इस फिल्म के जरिए।

फैमिली मैन 2 के साथ ओटीटी में डेब्यू करने वाली अक्किनेनी विवादों के लिए नई नहीं हैं। सोशल मीडिया पर उनकी बोल्ड और लगातार उपस्थिति ने उसी के लिए एक प्रमुख कारण में योगदान दिया है।

“Family Man 2” के खिलाफ कैसे ट्वीट वायरल हो रहे थे ?


अक्किनेनी के खिलाफ एक उग्र ट्वीट में पढ़ा गया, “तमिलों ने तेलुगू में जन्मी सामंथा को पहचान दी, अब वह तमिलों की वजह से ऊंचाइयों पर है। अब उसने तमिलों को आतंकवादी के रूप में चित्रित करके तमिलों को धोखा देना शुरू कर दिया। वह बॉलीवुड में अभिनय करना चाहती है, इसलिए वह तमिलों को धोखा दे रही है।” फिल्म में अक्किनेनी का किरदार राजी एक उग्रवादी तमिल है, जो एक स्वतंत्र राज्य के लिए लड़ती हैं।
न्यूज़ एंटरटेनमेंट