Advertisment

Samantha Akkineni Talks About Divorce: समांथा अक्किनेनी डाइवोर्स को लेकर बोलीं " सोचा था टूटकर मर जाउंगी"

समांथा अक्किनेनी डाइवोर्स को लेकर बोलीं: समांथा अक्किनेनी ने कुछ समय पहले ही अक्किनेनी नागा चैतन्य से शादी की थी। इसके कुछ समय बाद ही इन्होंने कुछ रीज़न के लिए कारण से डाइवोर्स ले लिया था। इसके बाद से इन्होंने अपने डाइवोर्स को लेकर कभी भी खुलकर बात नहीं की है।

Advertisment

समांथा अक्किनेनी डाइवोर्स को लेकर बोलीं " सोचा था टूटकर मर जाउंगी"



समांथा ने कहा कि जब इन्होंने यह रिलेशनशिप तोड़ी थी तब सोचा था कि यह इस सदमे से उभर नहीं पाएंगी। इन्होंने कहा कि इनको खुद को भी मालूम नहीं था कि यह इतनी स्ट्रांग हैं और इतने कुछ झेल लेंगी। इन्होंने सोचा था कि यह डाइवोर्स के बाद टूट जाएँगी और मर जाएँगी।

Advertisment


समांथा ने बताया कि जब आप किसी चीज़ से लड़ रहे हो तब उसको मान लेने से ही आधी दिक्कतें हल हो जाती है। इसलिए मान लेने से, उसके बारे में बात करने से और लड़ते रहने से आप जीत जाते हैं।



इनके डाइवोर्स के फैसले से इनकी मेन्टल हेल्थ पर बहुत फर्क पढ़ा था और इन्होंने इससे जिस तरीके से लड़ा है उससे यह खुद की और बड़ी फैन हो गयी हैं। समांथा ने अक्किनेनी नागा चैतन्य से शादी 2017 में की थी और अपनी
Advertisment
रिलेशनशिप के बारे में 2016 में इन्होंने पब्लिकली सबको बताया था और 2021 में इन्होंने डाइवोर्स ले लिए था।



इससे पहले समांथा को फैमिली मैन 2 में देखा गया है और यह एक बहुत फेमस सीरीज है। जब यह सीरीज आयी थी तब काफी कंट्रीवेर्सी हुई थी 4 मई को ये फिल्म OTT प्लेटफार्म पर रिलीज़ हो चुकी है लेकिन उस से पहले ट्विटर पर सभी जगह समांथा अक्किनेनी को ट्रोल किया जा रहा था । ट्विटर पर #ShameOnYouSamantha ट्रेंड कर रहा था। सभी जगह इनको लेकर हेट कमैंट्स लिखे जा रहे थे । लोगों का कहना था कि सामंथा ने तमिलिअन्स के साथ धोखा किया है इस फिल्म के जरिए।
#न्यूज़ #रिलेशनशिप
Advertisment