Advertisment

Sania Mirza Retirement: टेनिस प्लेयर सानिया मिर्ज़ा ने क्यों लिया रिटायर होने का फैसला?

author-image
Swati Bundela
New Update


Advertisment

Sania Mirza Retirement: इंडिया की जानी मानी टेनिस प्लेयर सानिया मिरज़ा ने आज बताया है कि वो इस सीजन के एन्ड में रिटायर हो जाएगी। यह खबर जब आयी जब हाल में ही इन्होंने ऑस्ट्रेलिया में एक मैच हारा है। मिर्ज़ा का कहना है कि यह साल इनकी आखिरी साल होगा वीमेन टेनिस एसोसिएशन में।

सानिया 35 साल की हैं और इनका कहना है कि इनको बहुत अच्छे से मालूम था कि यह इनका आखिरी साल होगा। इस बुधवार को सान्या और इनकी उक्रैन की पार्टनर नदिअ किचनक ऑस्ट्रेलिया ओपन में स्लॉवेनियन टीम से हारे। यह मैच 1 घण्टे और 37 मिनट का था।

टेनिस प्लेयर सान्या मिर्ज़ा ने क्यों लिया रिटायर होने का फैसला?

Advertisment

सानिया का कहना है कि इनकी घुटने की चोट को ठीक होने में बहुत वक़्त लग रहा है। इनका कहना है कि जब इन्होंने 19 जनवरी को मैच खेला तब इनको दर्द हो रहा था। इनको लगता है इसका कारण इनका ज्यादा ट्रेवल करना है जो कि टूर्नामेंट के कारण से होता है। इसके अलावा इन्होंने एक और कारण बताया है कि यह इनके तीन साल के बेटे इज़हान मिर्ज़ा मालिक ही हेल्थ को चिन्तिक हैं और उसको रिस्क में नहीं रखना चाहती हैं।

सानिया को ऐसा लगता है कि अब उनकी बॉडी में इतनी ताकत नहीं है। इनका कहना है कि इनकी घुटने की चोट मैच हारने का एक लौता कारण नहीं था और वो उसको इसका श्रेय नहीं दे रही हैं। इनका कहने का मतलब है कि अब यह बूढ़ी हो रही हैं जिसके कारण से इनकी चोट को ठीक होने में ज्यादा वक़्त लग रहा है।

इनको अब पहने की तरह एनर्जी महसूस नहीं होती है और इनको अब खेलने का मन नहीं करता है। इनका कहना है कि यह पहले खेलना, हारना और हर एक प्रक्रिया को एन्जॉय किया करती थी जो शायद अब यह नहीं करती हैं।

Advertisment

न्यूज़
Advertisment